Muzaffarpur 26 May : B.R.A. Bihar University बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति Prof. Dinesh Chandra Rai के निर्देशानुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में “नशा मुक्ति एवं तंबाकू निषेध” विषय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन तंबाकू, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
B.R.A. Bihar University तंबाकू निषेध दिवस
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर इस दिन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करें।

शपथ में प्रतिभागी यह संकल्प लेंगे कि:
“मैं, विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर, यह शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं कभी भी धूम्रपान या किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी। मैं अपने परिजनों और परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। मैं अपने कार्यस्थल और परिसर को तंबाकू मुक्त रखने का संकल्प लेता/लेती हूँ तथा अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी।”
Manipur’s Black Rice Holds the Key to Functional Foods: Bihar University VC Prof. Rai Leads Internationally Acclaimed Antioxidant-Rich Studyhttps://t.co/VWxfsQ1lPw
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 26, 2025
यह कार्यक्रम बिहार विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ जीवनशैली एवं नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि युवाओं में नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्प और चेतना का विकास हो सके।
You may also like to read…