Muzaffarpur 7 June : Muzaffarpur Volleyball Association मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ और जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से दस दिवसीय वॉलीबॉल समर कैंप का आयोजन किया गया है। 7 जून से 16 जून तक चलने वाला यह कैंप अखाड़ाघाट रोड स्थित जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
Muzaffarpur Volleyball Summer Camp
इस कैंप का औपचारिक उद्घाटन जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री पंकज कुमार ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत के लिए औपचारिक फीता काटकर किया।

इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव और पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी करुणेश कुमार ने बताया कि यह कैंप पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कमल भसीन की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के कोच प्रतिभागियों को आधुनिक वॉलीबॉल तकनीकों का प्रशिक्षण देंगे और खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस को बेहतर बनाने पर भी ध्यान देंगे।
BBA Course व्यवसाय और प्रबंधन में मजबूत आधार प्रदान करता है https://t.co/1ul2Tn5ytX #bba @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/CiBTpHgyOa
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 5, 2025
जिला संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस शिविर के लिए विभिन्न आयु वर्ग के करीब 55 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इन खिलाड़ियों को 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लगातार वॉलीबॉल के नए-नए हुनर सिखाए जाएंगे।
शिविर के दौरान प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर रविशंकर कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रण प्रताप जायसवाल और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी नंदन कुमार भी मौजूद थे।
You may also like to read….