वूशु ट्रायल संपन्न

Muzaffarpur 22 March : 28 से 31 मार्च को पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष महिला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार विश्वविद्यालय वूशु टीम का सलेक्शन ट्रायल राम दयालु सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में संपन्न हुआ.रामदयालु सिंह कॉलेज,लंगट सिंह कॉलेज,रामेश्वर सिंह कॉलेज,समता कॉलेज जंदाहा,नीतीश्वर सिंह कॉलेज तथा अनुया महाविद्यालय के खिलड़ियों ने हिस्सा लिया.राष्टीय स्तर के रेफरी ने सिलेक्शन ट्रायल संपन कराने में अहम् भूमिका निभाई.


Bihar Wrestling News : राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन मुजफ्फरपुर के अरबाज आलम एव रोहित राज को गोल्ड – GoltooNews https://t.co/Unf55tDOJv #wrestling #Muzaffarpur pic.twitter.com/tiGh8ntUNJ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 22, 2022
ट्रायल प्रतियोगिता में कुल 11 महाविद्यालय के 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन सचिव निदेशक शारीरिक शिक्षा रवि शंकर कुमार ने बताया टीम काफी सशक्त है और टीम से पदक की उम्मीद है.चयन प्रतियोगिता में बिहार वूशु संघ के सीईओ दिनेश कुमार मिश्रा , खेल इंचार्ज एम डी डी एम कॉलेज डॉक्टर शकीला अजीम,आदि उपस्थित थे.

#Wushu #Biharwushu #Muzaffarpur