University Wushu Team Selection Trial in Muzaffarpur : बिहार विश्वविद्यालय वूशु टीम सलेक्शन ट्रायल

Advertisements

वूशु ट्रायल संपन्न

Muzaffarpur 22 March : 28 से 31 मार्च को पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष महिला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार विश्वविद्यालय वूशु टीम का सलेक्शन ट्रायल राम दयालु सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में संपन्न हुआ.रामदयालु सिंह कॉलेज,लंगट सिंह कॉलेज,रामेश्वर सिंह कॉलेज,समता कॉलेज जंदाहा,नीतीश्वर सिंह कॉलेज तथा अनुया महाविद्यालय के खिलड़ियों ने हिस्सा लिया.राष्टीय स्तर के रेफरी ने सिलेक्शन ट्रायल संपन कराने में अहम् भूमिका निभाई.

आयोजन सचिव निदेशक शारीरिक शिक्षा रवि शंकर कुमार के साथ खिलाडी
आयोजन सचिव निदेशक शारीरिक शिक्षा रवि शंकर कुमार, बिहार वूशु संघ के सीईओ दिनेश कुमार मिश्रा , खेल इंचार्ज एम डी डी एम कॉलेज डॉक्टर शकीला अजीम

ट्रायल प्रतियोगिता में कुल 11 महाविद्यालय के 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन सचिव निदेशक शारीरिक शिक्षा रवि शंकर कुमार ने बताया टीम काफी सशक्त है और टीम से पदक की उम्मीद है.चयन प्रतियोगिता में बिहार वूशु संघ के सीईओ दिनेश कुमार मिश्रा , खेल इंचार्ज एम डी डी एम कॉलेज डॉक्टर शकीला अजीम,आदि उपस्थित थे.

Adv Banner

#Wushu #Biharwushu #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top