IISER Aptitude Test (IAT) परीक्षा में अरमान पराशर ने सफल होकर मुजफ्फरपुर को गौरवान्वित किया

Advertisements

Muzaffarpur 27 June : शहर के होनहार छात्र अरमान पराशर ने IISER Aptitude Test (IAT) 2025 में ऑल इंडिया 625वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। अरमान, स्वर्गीय सुकेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र, सत्य प्रकाश एवं कुमारी लीना के पुत्र हैं।

IISER Aptitude Test (IAT) परीक्षा में अरमान पराशर

यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा स्थापित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) के सात प्रतिष्ठित कैंपसों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें मात्र 2000 सीटों के लिए लगभग 2 से 2.5 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं। इतने बड़े और कठिन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अरमान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

IISER Aptitude Test (IAT) परीक्षा में अरमान पराशर

अरमान का सपना है कि वे आगे चलकर न्यूक्लियर साइंटिस्ट (परमाणु वैज्ञानिक) बनें और देश को वैज्ञानिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

उन्होंने यह सफलता स्व-अध्ययन से प्राप्त की है। न तो उन्होंने नियमित कोचिंग का सहारा लिया, न ही ट्यूशन की मदद ली। बस समय-समय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉक टेस्ट देने के लिए कोचिंग संस्थानों से संपर्क किया।

अरमान की शैक्षणिक यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक रही है। उन्होंने कक्षा 6वीं से 10वीं तक की पढ़ाई नैनीताल के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल से की, जबकि 11वीं और 12वीं की शिक्षा दिल्ली से पूरी की। वे बचपन से ही स्व-प्रेरित और मेधावी छात्र रहे हैं। हर कक्षा में टॉप करना उनकी आदत बन चुकी थी।

उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिजन, बल्कि शिक्षकगण और शुभचिंतक भी हर्षित हैं। अरमान पराशर ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी छात्र बिना भारी-भरकम कोचिंग के भी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकता है।

अरमान को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

You may also like to read….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top