Muzaffarpur 29 June : 29 जून 2025 को ब्रह्मर्षि विकास संगठन द्वारा रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में Swami Sahajanand Saraswati की 76वीं पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Swami Sahajanand Saraswati की 76वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्मर्षि विकास संगठन
किसान नेता एवं दंडी संन्यासी पूज्यनीय स्वामी सहजानंद सरस्वती की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के सभागार में ब्रह्मर्षि विकास संगठन के तत्वावधान में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।




उक्त समारोह में लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय, रामदयालु सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह, राम बृक्ष बेनीपुरी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी, सकरा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अमिता शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के बरिष्ठ अधिवक्ता श्री बरुन कुमार सिन्हा, भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष श्री विवेक कुमार, भाजपा बरिष्ठ नेता डॉ. अशोक शर्मा,बरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ. तारण रॉय, बसपा के जुझारू नेता डॉ. विजयेस कुमार, प्रमुख व्यवसाई एवं सामाजिक नेता श्री शांति स्वरुप शर्मा,मुजफ्फरपुर नगर निगम के उप मेयर डॉ. मोनालिसा,संगठन के संरक्षक श्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, संगठन के अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, संगठन के महामंत्री श्री सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष श्री महेश पाण्डेय, मीडिआ प्रभारी श्री अमित कुमार, सचिव राजीव पाराशर, किसान नेता बबलू जी, मुकेश जी, अजय जी, राजेश्वर तिवारी जी के अतिरिक्त कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण संगठन के महामंत्री श्री सुनील कुमार ने किया.


Swami Sahajanand Saraswati
स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों के मसीहा थे।उन्होंने कहा कि मुझे गरीबों ,भूखे नंगों में भगवान के दर्शन होते है
अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले सन्यासी शायद पहले व्यक्ति।
जमींदारों के खिलाफ किसान आंदोलन खड़ा करने के कारण सरकार को जमींदारी उन्मूलन के लिए मजबूर होना पड़ा।
गरीबों के मसीहा के रूप में उन्हें जाना जाता है।
भूमिहार कुल में पैदा लेकर पूरे मानवता के लिए समर्पित व्यक्ति थे।इसलिए लोग उन्हें आज याद करते है,पूजते है।
ब्रह्मर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलते हुए,60 से अधिक बच्चों की मुफ्त शिक्षा व्यवस्था करती है,जिसमें से 6 बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अब्बल दर्जा प्राप्त किया है।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण संगठन के महामंत्री श्री सुनील कुमार ने दिया। सबसे पहले अतिथियों ने स्वर्गीय रामदयालु बाबू और स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं स्केटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया, जिसमें दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभागार के अंदर दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

मंच से बोलते हुए वक्ताओं ने Swami Sahajanand Saraswati के जीवन, संघर्ष एवं कार्यों की सराहना की और कहा कि वे केवल किसी जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान हेतु समर्पित थे।

इसी उद्देश्य से संगठन द्वारा शहर के खिलाड़ियों एवं बाल्यकुलम के स्पीच व क्विज में चयनित प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट, टी-शर्ट, गमछा एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। महिला खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर लगभग 200 प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

45 बच्चों को क्रिकेट के दो कीट दिए गए।प्रैक्टिस नेट भी दिया गया।
18 बच्चों को वॉलीबॉल नेट सहित प्रदान किया गया।
10 बच्चों को बैडमिंटन रैकेट, कॉर्क,नेट सहित दिया गया।
एक कैंसर के मरीज को दवा के लिए सहायता के रूप मे रु 11000/ प्रदान किया गया।
IISER Aptitude Test (IAT) परीक्षा में अरमान पराशर ने सफल होकर मुजफ्फरपुर को गौरवान्वित कियाhttps://t.co/QylF8K7ukU #Muzaffarpur pic.twitter.com/L8z7XJeYgu
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 27, 2025

अध्यक्षीय भाषण एवं धन्यवाद प्रस्ताव संगठन के अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं सभी उपस्थित जनों के लिए भोज के साथ हुआ।
मंच का संचालन बहुमुखी प्रतिभा की धनी, महिला प्रमुख डॉ. मोनालिसा ने किया, जबकि उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन संयुक्त महामंत्री एवं करियर मेकर–बाल्यकुलम के संचालक श्री उपेन्द्र कुमार ने किया।
You may also like to read ….