Muzaffarpur 30 June : चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय रंजना कुमारी स्मृति Chess Tournament का आज सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता के सभी विजेता, उपविजेता एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय रंजना कुमारी स्मृति Chess Tournament
पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था की अध्यक्षा डॉ. पल्लवी सिन्हा सहित संदीप कुमार, उभय रंजन, राकेश कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, चंदेश्वर शेखर, अलका वर्मा एवं चंदेश्वर चंदू की उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
- ओपन राउंड: प्रथम स्थान पर विजेन्द्र कुमार तथा उपविजेता सौरव आनंद रहे।
- अंडर-14: विजेता नैतिक मिश्रा एवं उपविजेता रायन अनवर घोषित हुए।
- अंडर-10: हार्दिक प्रकाश विजेता बने, जबकि शिवेंन उपविजेता रहे।
समापन राउंड के मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे:
- अभिषेक कुमार ने श्रीधर कुमार को, दिव्यांश ने राहुल प्रकाश को, राजीव रंजन ने मुकुल शरण को एवं सुभाष सिन्हा ने यीशु राज को हराया।
- नैतिक प्रकाश ने मुकेश कुमार, हार्दिक प्रकाश ने आदान चौधरी, रेयान अनवर ने शिवन एवं अंकित कुमार ने आरोमं को पराजित किया।
ओपन ग्रुप में विजेन्द्र कुमार और सौरव आनंद के बीच खेली गई निर्णायक बाजी रोमांचक संघर्ष के बाद ड्रॉ रही।
प्रतियोगिता में अभिषेक सोनू, अजीत कुमार, संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने जिले में शतरंज खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की।
B.R.A. Bihar University में डीन की नियुक्ति कुलपति का निर्णय https://t.co/dduNPSF1M1 #Muzaffarpur @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/SFMKAInUzF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 30, 2025
You may also like to read..