Muzaffarpur 1 July : Shyam Nandan Sahay College में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. मसूदुल हक, विभागाध्यक्ष (गणित), को सत्र 2025-26 के लिए शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया।
Shyam Nandan Sahay College


पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. हरिनाम दास ने नए प्रतिनिधि को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में मौजूद सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने डॉ. हक को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।


Shyam Nandan Sahay College
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. शशि रंजन प्रसाद सिंह, बिदुशेखर कुमार, डॉ. रितेश कुमार, प्रो. तरुण कुमार, प्रो. कृष्णा कुमार, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. राकेश कुमार मिश्र, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. नीरज कुमार वर्मा, डॉ. शैलेन्द्र चौधरी, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार सिंह, डॉ. राजन कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, एमडी अंसार अहमद, डॉ. कुमार अमितेश रंजन, सन्नी कुमार श्रीवास्तव (स्पोर्ट्स डायरेक्टर), एमडी राजा अली (लाइब्रेरियन), शांभवी श्रीवास्तव, डॉ. सलोनी भारती, डॉ. जया भारती, कुमारी कल्पना, कल्पना अंबष्ट, डॉ. रेणु, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. प्रीति सिन्हा, प्रो. श्यामली, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. अमिता रंजन, डॉ. कुमारी संगीता, डॉ. सुकन्या झा, डॉ. चंदा कुमारी सिन्हा, प्रौ. रीता श्रीवास्तव, प्रो. रूबी सिन्हा, प्रो. बंदना कुमारी, एवं डॉ. सुषमा भारती।
B.R.A. Bihar University में डीन की नियुक्ति कुलपति का निर्णय https://t.co/dduNPSF1M1 #Muzaffarpur @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/SFMKAInUzF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 30, 2025

शिक्षक समुदाय में इस चयन को लेकर उत्साह देखा गया और डॉ. हक के कार्यकाल से सकारात्मक अपेक्षाएं जताई गईं।
You may also like to read…..