Muzaffarpur 1 July : अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के कार्यों को विश्व शतरंज संघ International Chess Federation (FIDE) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से गुरुकुल के विगत 2 वर्षों के कार्यों का विस्तृत विवरण देते हुए सराहना किया है।
International Chess Federation गुरुकुल शतरंज की सराहना

गुरुकुल शतरंज अकादमी के दो खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग की प्राप्ति
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के कार्यों को International Chess Federation (फिडे) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से गुरुकुल के विगत 2 वर्षों के कार्यों का विस्तृत विवरण देते हुए सराहना किया है। गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि विश्व शतरंज संघ ने गुरुकुल के द्वारा चेस फॉर चेंज के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए कार्यों की सराहना की है जिसमें गुरुकुल के द्वारा आयोजित किए गए बिहार राज्य जूनियर बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता, बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता सहित कुल 27 प्रतियोगिताओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए 27 वर्कशॉप के बारें में बताया है। साथ ही गुरुकुल के द्वारा 66 शतरंज सेट एवं 1200 टी शर्ट वितरण के जरिए हुए प्रचार प्रसार को भी सराहा है।
47th Bihar Junior Swimming Competition 20 जुलाई मुजफ्फरपुर https://t.co/z0DRhrIs2M #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 28, 2025
ग्रामीण स्तर पर 21 क्लबों का भी जिक्र किया गया है एवं 102 प्रशिक्षक एवं 1200 से ऊपर ग्रामीणों को शतरंज सीखाने के लिए भी सराहा है। गुरुकुल के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि 01 जुलाई 2025 को जारी फिडे रेटिंग सूची में गुरुकुल शतरंज अकादमी के दो खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग की भी प्राप्ति हुई है। रोहन कुमार को 1548 एवं रेयान अनवर को 1541 रेटिंग की प्राप्ति हुई है।
गुरुकुल शतरंज अकादमी के इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार, विपुल सुभाषी, शिवप्रिय भारद्वाज, अरविंद कुमार सिंह, विवेक रोहन शर्मा, सौरव आनंद, मनीष कुमार सहित गुरुकुल के सदस्यों एवं मुजफ्फरपुर के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
You may also like to read …