Muzaffarpur 16 July : 16 जुलाई 2025 को SKJ Law College Muzaffarpur में चतुर्थ मंजिलें नवनिर्मित एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद राज्यपाल ने वृक्षारोपण भी किया।
SKJ Law College Muzaffarpur राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान
SKJ Law College Muzaffarpur के नवनिर्मित चतुर्थ मंजिलें एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान के द्वारा फीता काटकर किया गया. जिसमें सह उद्घाटनकर्ता सदस्यों में बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय, विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर संजय कुमार सिंह, विधानसभा सदस्य श्रीमती रश्मि वर्मा, महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा, सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा, निदेशक श्री जयंत कुमार उपस्थित रहे. इसके उपरांत माननीय राज्यपाल द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.


इसके बाद SKJ Law College Muzaffarpur परिसर में स्थित श्री कृष्णा सिंह एवं श्री एलपी शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण माननीय मुख्य अतिथि सहित अन्य गण्यमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया. उसके बाद हेमंत शाही सभागार जाने के क्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पुष्प मंडपाच्छादन कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें राष्ट्रगान, दीपप्रज्जवलन, विश्वविद्यालय कुलगीत एवं स्वागत गान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.

महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण किया गया, जिसमें उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की चर्चा की. स्वागत भाषण के बाद महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा एवं सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा द्वारा माननीय राजपाल एवं मान्य अतिथियों अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प पौधों से सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने अपने उद्घाटन संबोधन में कानून एवं न्याय के ऐतिहासिक संदर्भ को विस्तार पूर्वक चर्चा किया साथ ही उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय बिहार एवं झारखंड में दूसरा पूर्ण विधि महाविद्यालय है जो न्याय के क्षेत्र में लंबे समय से विधिक शिक्षा प्रदान कर रहा है. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान विधि का विकास विभिन्न क्षेत्रों में अप्रत्याशित रूप से विकसित हुआ है, खासकर कॉरपोरेट क्षेत्र में इसका महत्व विशेष रूप से हुआ है. अतः विद्यार्थियों को एडवोकेट, न्यायिक पदाधिकारी के अलावे अनेक क्षेत्रों में रोजगार एवं प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर प्राप्त हो रहे हैं.

उनके द्वारा संस्मरण साझा करते हुए कहा गया कि एलपी शाही जी का सानिघ्य मुझे प्राप्त हुआ था एवं वे शिक्षा की अलख जगाने के लिए दृढ़ संकल्पित थे एवं सेवा भाव से बड़े से बड़े कार्यो को करने के लिए प्रेरणा देते थे. आज इस महाविद्यालय के छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी विधि के क्षेत्र में उच्च पद को सुशोभित कर रहे हैं.
बी आर ए बी यू मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने अपने संबोधन ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन उच्च श्रेणी का होता है एवं स्वायत्ता के लिए प्रयास करनी चाहिए. जिसमें विश्वविद्यालय पूर्ण सहयोग करेगा.महाविद्यालय के सत्र 2023 24 के त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय टॉपर विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल के द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.
91st Bihar Athletics Championship 2025 मुजफ्फरपुर एथलेटिक्स https://t.co/DzCUBDtPUR #Muzaffarpur #Bihar #athletics pic.twitter.com/k5ZMNDRHjB
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 14, 2025
SKJ Law College Muzaffarpur के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि माननीय राज्यपाल महोदय एवं कुलपति जी के सहयोग से LLM की पढ़ाई विद्यालय महाविद्यालय में 2023-24 से आरंभ हो गया है. आगे महाविद्यालय को स्वायत्तता प्राप्त करने हेतु भी प्रयास रहेगा.
इस अवसर पर अतिथियों एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. जिसमें मुख्यतः विश्वविद्यालय के सीनेट व सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर संजय कुमार सुमन, प्राचार्य में प्रोफेसर ओपी राय, डॉक्टर ममता रानी, डॉक्टर नलिन विलोचन, डॉक्टर प्रोफेसर विमल किशोर, विश्वविद्यालय शिक्षकों में प्रोफेसर रेणु कुमारी, प्रोफेसर नीलम पांडे, डॉक्टर ललन कुमार झा तथा महाविद्यालय से प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी, उपप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद, प्रोफेसर रत्नेश कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर आरए सहाय , प्रोफेसर दीक्षा शशि, प्रोफेसर मधु कुमारी एवं श्री उज्जवल कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम का मंच संचालन SKJ Law College Muzaffarpur के सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन निदेशक श्री जयंत कुमार के द्वारा किया गया.