Muzaffarpur 24 July : गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित 5th GCA Chess League के सेमीफाइनल में चार टीमें – चेस वॉरियर्स, गैंबिट गैंबलर्स, कैसल कमांडर्स और रुक राइडर्स पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 24 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।
5th GCA Chess League सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 24 जुलाई को
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी, बालूघाट शाखा द्वारा आयोजित 5वीं जीसीए शतरंज लीग रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। चेस वॉरियर्स, गैंबिट गैंबलर्स, कैसल कमांडर्स और रुक राइडर्स की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 24 जुलाई को खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं औराई विधायक रामसूरत राय के पुत्र युवा भाजपा नेता सुभाष यादव, राष्ट्रीय जनता दल छात्र विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव, जन सुराज पार्टी के युवा नेता व उपमुखिया चंदन कर्ण, तथा अकादमी के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने संयुक्त रूप से किया।

गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईपीएल के तर्ज पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जा रही है। कुल 66 पंजीकरण में से मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, शिवहर, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी के 20 खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से किया गया।
प्रतियोगिता की मुख्य झलकियां:
- पहले दिन कुल पांच चक्रों के लीग मैच आयोजित किए गए।
- अंतिम राउंड में गैंबिट गैंबलर्स ने रुक राइडर्स को 2-1 से और चेस वॉरियर्स ने ब्रिलियंट बिशप को 2-1 से हराया।
- कैसल कमांडर्स को बाई मिला।
सेमीफाइनल में पहुंची टीमें:
- गैंबिट गैंबलर्स: आदर्श राज, समायरा, वैभव मिश्रा
- रुक राइडर्स: रयान अनवर, किशु राज, वान्या श्रीवास्तव
- कैसल कमांडर्स: नैतिक मिश्रा, कार्तिक, अर्पित आनंद
- चेस वॉरियर्स: रितेश कुमार, अरमान सोनी, आदर्श आर्या
47th Bihar Jr Swimming : पटना के स्विमरों का जलवा, कात्यायनी https://t.co/E3QRcuCPHr #Bihar #muzaffarpur #swimming pic.twitter.com/mfWqPNZ9gB
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 20, 2025
अन्य टीमें:
- ब्रिलियंट बिशप: रोहन कुमार, अंकित कुमार, आयुष
- सुरक्षित खिलाड़ी: साक्षी कुमारी, आद्या कुमारी, सम्यक आनंद, प्रांजल प्रखर, प्रज्ज्वल प्रखर
इस अवसर पर संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजू कुमारी, अविनाश मोनू, कुमारी प्रियंका, कृष्ण गोपाल, संतोष कुमार सहित कई सदस्यों ने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं।
यह प्रतियोगिता न केवल बिहार में शतरंज के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि बच्चों की मानसिक क्षमताओं और रणनीतिक सोच को भी सशक्त कर रही है।