Bharti Teachers Training College में 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Advertisements

Muzaffarpur 16 August : Bharti Teachers Training College भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर, मुजफ्फरपुर में 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।

Bharti Teachers Training College में 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह

झंडोत्तोलन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने किया। प्राचार्य ने झंडा फहराकर सभी प्रशिक्षुओं को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं महापुरुषों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोक शिक्षा समिति के माननीय प्रदेश सचिव श्रीमान रामलाल सिंह जी, महाविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान सत्यनारायण गुप्ता जी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री विकास मिश्रा जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्वी महानगर प्रचारक श्रीमान सुनील कुमार रुद्र जी एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Bharti Teachers Training College

लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्रीमान रामलाल सिंह जी ने स्वतन्त्रता दिवस पर संबोधित करते हुए देश के महापुरुषों की शहादत को याद किया। सरदार पटेल ,रानी लक्ष्मीबाई की तरह सभी प्रशिक्षुओं को देश भक्त बनने के लिए आह्वाहन किया। सभी प्रशिक्षुओं को अपनी सभ्यता – संस्कृति, स्व की भावना, पर्यावरण, स्वदेशी एवं नया भारत के निर्माण इत्यादि को अपने आप में आत्मसात करने और अपने जीवन को देश के लिए समर्पित करने को कहा। साथ ही विज्ञान और अनुसंधान में अपने भारतीय भाषा और संस्कृति को समाहित करने पर प्रकाश डाले।

महानगर के प्रचारक महोदय ने भी स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने में सभी को आगे आने को प्रेरित किया साथ ही देश को विश्व गुरु बनाने में प्रशिक्षुओं को अग्रिणी भूमिका निभाने को भी कहा। महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अध्यक्षीय भाषण महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण गुप्ता जी द्वारा किया गया। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सरदार पटेल और डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए प्रशिक्षुओं को भी सरदार पटेल और अटल बिहारी बाजपेई के पथ पर चलने को कहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व कला के प्राध्यापक डॉ सौरभ कुमार एवं झांकी प्रदर्शन का नेतृत्व शारीरिक के प्राध्यापक श्री प्रबाल वेरा जी ने किया। स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में डी.एल.एड के विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चन्द्र, डॉ मिन्नी कुमारी, डॉ अनामिका रानी, श्री सरोज कुमार, श्री हितेंद्र कुमार, श्री शैलेन्द्र मिश्र, श्री संजय कुमार गुप्त, श्री सुधीर कुमार ठाकुर, श्री मनोज कुमार,श्री रामजी यादव, पुस्तकालयाध्यक्षा श्रीमति प्रतिमा कुमारी, कार्यालय प्रमुख श्री दीपक कुमार, कार्यालय सहायक श्री दीपक कुमार (दीपू), श्री इंद्र भूषण जी एवं सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ सतीश चन्द्र जी डी.एल.एड विभागाध्यक्ष ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top