Muzaffarpur 16 August : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया।
RDS College में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह


प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए एक नई शुरुआत और गौरव का दिन है। यह वह क्षण है जब भारत ने दो सौ वर्षों से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद की जंजीरों को तोड़कर एक नए युग में प्रवेश किया था।


आज नए दमखम और विकास के बढ़ते कदम के साथ भारत अपनी आजादी का 79वां वर्षगांठ मना रहा है। हम सभी स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को भी याद कर रहे हैं। हम सभी नया भारत-एक भारत-श्रेष्ठ भारत को आकार देने में पूरी तरह से संकल्पित हैं। निश्चित रूप से यह दिन भारतीयों के लिए गर्व का दिन है।



इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने पैरेड करते हुए प्राचार्य को गार्ड आफ ऑनर दिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से तिरंगा यात्रा भी निकाला गया।







RDS College Muzaffarpur में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन https://t.co/nQbAX5vNkI #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/kpA7GiadDK
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 14, 2025







झंडोतोलन के बाद महाविद्यालय की सांस्कृतिक इकाई ‘विरासत’के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देश भक्ति गीत, गुरु वंदना, सोलो सांग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्पीच एवं नाटक की शानदार प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा की गई। मौके पर सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।