Muzaffarpur 17 August : Hundred Bihar 2nd Senior State Badminton Championship.
State Badminton Championship आर डी एस कॉलेज में

मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंट संघ के तत्वाधान में दिनांक 17 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक स्थानीय आर डी एस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित हंड्रेड बिहार 2nd सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन आज सिर्फ क्वालीफाइंग मैच खेले गए।
इसकी जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 22 जिलों से मेंस और विमेंस कैटेगरी में लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है। आज सिर्फ क्वालीफाइंग मैच खेले गए कल दिनांक 18 अगस्त से मेन टूर्नामेंट मुख्य ड्रॉ के मैच खेले जाएंगे।
RDS College में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया https://t.co/4O2zVA2Dk5 #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/BUbBKp6J6o
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 16, 2025
इस टूर्नामेंट का विधिवत उदघाट्न 18 अगस्त को मुख्य अतिथि के रूप में आर डी एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शशि भूषण कुमार , विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर फिजिशियन डॉ ए के दास एवं बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के. एन जायसवाल सर के द्वारा संयुक रूप से 11 बजे पूर्वाहन में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो इसी माह के अंतिम सप्ताह में जमशेदपुर में आयोजित होना है।