DCB Open Chess Competition के विजेता बने अभिषेक सोनू

Advertisements

Muzaffarpur 17 August : DCB Open Chess Competition में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने विजेता का खिताब हासिल किया।

DCB Open Chess Competition

किरण श्री विवाह भवन, दीवान रोड में आयोजित ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने विजेता का खिताब हासिल किया। उप विजेता का खिताब युवान रमण को हासिल हुआ। वैभव कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहें। उत्तम कुमार को चौथा एवं सौरव आनंद को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। पुरस्कार वितरण समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ• राजीव कुमार, राजीव सिन्हा, आशीष चौधरी, उभय रंजन, मनोज कुमार, स्नेहा कुमारी एवं छोटे जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

DCB Open Chess Competition

मुख्य निर्णायक विनय कुमार द्वारा स्विस लीग पद्धति से सात चक्रों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 13 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों सहित कुल 47 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

DCB Open Chess Competition

सातवें चक्र में पहले बोर्ड पर अभिषेक सोनू ने वैभव कुमार मिश्रा को, दूसरे बोर्ड पर युवान रमण ने यश रमण को हराया, तीसरे बोर्ड पर उत्तम कुमार एवं सौरव आनंद के बीच बाजी ड्रॉ रही। चौथे बोर्ड पर रयान अनवर ने नैतिक मिश्रा को एवं पांचवें बोर्ड पर राजीव रंजन ने वान्या श्रीवास्तव को हराया।

DCB Open Chess Competition
DCB Open Chess Competition

पुरस्कृत खिलाड़ी
ओपेन वर्ग
प्रथम स्थान: अभिषेक सोनू
द्वितीय स्थान: युवान रमण
तृतीय स्थान: वैभव कुमार मिश्रा
चतुर्थ स्थान: उत्तम कुमार
पांचवां स्थान: सौरव आनंद
छठा स्थान: राजीव रंजन
सातवां स्थान: रयान अनवर
आठवां स्थान: मुकुल शरण
नौवां स्थान: यश रमण
दसवां स्थान: नैतिक मिश्रा

DCB Open Chess Competition

अंडर 15

  1. आदर्श राज
  2. पार्थ
  3. संगम सेतू

अंडर 13

  1. वान्या श्रीवास्तव
  2. हार्दिक प्रकाश
  3. अंकित कुमार

अंडर 11

  1. समायरा
  2. आरोम्या रंजन
  3. उत्कर्ष कर्ण

अंडर 9

  1. शिवेन
  2. भानु रंजन
  3. प्रज्वल प्रखर

विशेष पुरस्कार

उत्कर्ष कर्ण

अर्णव राज

रौनक राज

साक्षी कुमारी

प्रांजल प्रखर

लक्ष्य रंजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top