MDDM College की नई प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल को विधान पार्षद डॉ. संजय सिंह ने दी शुभकामनाएं

Advertisements

Muzaffarpur 19 August : मुजफ्फरपुर स्थित MDDM College की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल को बधाई देने पहुंचे विधान पार्षद व शिक्षक संघ के नेता डॉ. संजय सिंह। उन्होंने प्रो. जायसवाल के नेतृत्व में कॉलेज की नई ऊँचाइयों पर पहुँचने की आशा व्यक्त की तथा शिक्षकों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

MDDM College मुजफ्फरपुर

MDDM College मुजफ्फरपुर
MDDM College मुजफ्फरपुर

आज मंगलवार को बिहार के लब्ध प्रतिष्ठित महाविद्यालय महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल को बधाई देने एवं शिक्षकों से संवाद करने हेतु विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह महाविद्यालय आये l उन्होंने नव नियुक्त प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कॉलेज सफलता का परचम लहराएगा l

MDDM College मुजफ्फरपुर
MDDM College मुजफ्फरपुर

उनकी नवाचारी दृष्टि, प्रतिबद्धता तथा समर्पण से कॉलेज को ख्याति प्राप्त होगी और महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी l एक तरह से उन्होंने प्राचार्य के पद को शुशोभित किया है l साथ ही डॉ संजय सिंह ने शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि “शिक्षक एकता में ही शक्ति है” l

MDDM College मुजफ्फरपुर


शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया l उन्होंने छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित परीक्षा भवन को मेज व कुर्सियां से सुसज्जित करने का वादा भी किया l सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर की कर्मचारियों की गरियामयी उपस्थिति रही l

मंच संचालन डॉ विनीता झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डा. किरण झा ने किया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top