Muzaffarpur 24 August : ई.टी.सी. स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित “ETC Queens Trophy 2025 – Season 1” के फाइनल में खुशबु एंटरप्राइजेज़ ने आदर्श होटल को हराया। शाक्षी राज को प्लेयर ऑफ द मैच, तेजस्विनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया।
ETC Queens Trophy 2025
23 अगस्त को ई.टी.सी. स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित “ETC Queens Trophy 2025 – सीज़न 1” का रोमांचक फाइनल ई.टी.सी. खेल मैदान में खेला गया। भव्य फाइनल का उद्घाटन बोचहा के विधायक अमर पासवान ने किया। मौके पर रहुआ ग्राम के पैक्स अध्यक्ष ब्रजेन्द्र, आदर्श होटल के ओनर आदर्श, खुषबू एंटरप्राइजेज़ के ओनर मनोहर, संजय(अंशु) वर्मा, उत्पल रंजन, आशिष सिंह, रवि परासर, सिद्धार्थ राणा तथा बी.सी.ए. अंपायर रवि सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।












फाइनल मुकाबला खुषबू एंटरप्राइजेज़ बनाम आदर्श होटल के बीच खेला गया। खुषबू एंटरप्राइजेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और 20 ओवर में 182/5 रन बनाए। जवाब में आदर्श होटल की टीम 144/6 रन ही बना सकी। इस तरह खुषबू एंटरप्राइजेज़ ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मैच की सबसे बड़ी स्टार रहीं शाक्षी राज, जिन्होंने शानदार नाबाद 52 रन बनाए और टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।





वहीं टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली तेजस्विनी को उनके 50 रन और 6 विकेट के लिए विशेष सम्मान मिला। उन्हें बेस्ट बैट्समैन, प्लेयर ऑफ द सीरीज़ और “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब भी दिया गया।
Swami Vivekanand Krida Awem Yog Sansthan प्रस्तुत की 2024–25 Swami Vivekanand Krida Awem Yog Sansthan ने प्रस्तुत की 2024–25 की उपलब्धियाँ, 7,000 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता, 33 पदक और नई योजनाएँ https://t.co/jOF76Puzbj #Muzaffarpur pic.twitter.com/rfAYktTAEn
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 21, 2025
अन्य पुरस्कार इस प्रकार रहे:
- बेस्ट बॉलर – पूर्वी
- बेस्ट विकेट कीपर – आराध्या
- सेकंड बेस्ट विकेट कीपर – निशु
- बेस्ट फील्डर – प्रज्ञा
विजेताओं को ट्रॉफी, टी-शर्ट और नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
ई.टी.सी. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ने कहा – “हमें गर्व है कि इस ट्रॉफी के माध्यम से महिला खिलाड़ियों को नया मंच मिल रहा है। खिलाड़ियों का उत्साह इस टूर्नामेंट को यादगार बना रहा है।”
मुख्य अतिथि विधायक अमर पासवान ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नारी शक्ति को खेलों में नई पहचान दिलाते हैं।