Skip to content

B.R.A. Bihar University Badminton Team ने आल इंडिया क्वालीफाई कर रचा इतिहास

November 11, 2024
Bihar University Badminton
Advertisements

Muzaffarpur 11 November : मणिपुर इम्फाल में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में B.R.A. Bihar University Badminton पुरुष टीम ने 14 साल बाद इतिहास रच दिया!

B.R.A. Bihar University Badminton Team

इस प्रतियोगिता में 68 विश्वविद्यालयों की 17 टीमें एक-दूसरे को चुनौती दे रही थीं। टीम ने अपने ग्रुप में सभी को मात देते हुए पहला स्थान हासिल किया और ऑल इंडिया इंटर-जोनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। 2009 के बाद यह पहला मौका है जब टीम ने ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जगह बनाई है।

B.R.A. Bihar University Badminton Team ने आल इंडिया क्वालीफाई कर रचा इतिहास
B.R.A. Bihar University Badminton Team ने आल इंडिया क्वालीफाई कर रचा इतिहास

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के लिए भी क्वालीफाई किया

B.R.A. Bihar University Badminton Team ने आल इंडिया क्वालीफाई कर रचा इतिहास
B.R.A. Bihar University Badminton Team ने आल इंडिया क्वालीफाई कर रचा इतिहास

इस जबरदस्त सफलता के सफर में टीम ने फकीर मोहन यूनिवर्सिटी (ओडिशा), मिथिला यूनिवर्सिटी (दरभंगा), मणिपुर यूनिवर्सिटी, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी (छत्तीसगढ़) और कलकत्ता यूनिवर्सिटी को एक के बाद एक कड़े मुकाबलों में मात दी। अमृत, समीर, तबरेज और राज आर्यन जैसे खिलाड़ियों ने अपनी दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों को चकित कर दिया, जबकि सत्यम और तुषार ने भी अपनी शानदार भूमिका निभाई।

टीम में अमृत ,समीर ,तबरेज और राज आर्यन ने जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों को चकित कर दिया। सभी चार खिलाड़ी रामदयालू सिंह कॉलेज के है,उसके अलावा सत्यम तिरहुत फिजिकल एजुकेशन कॉलेज और तुषार BMD कॉलेज वैशाली ने भी अपनी शानदार भूमिका निभाई।

टीम के कोच के तौर पर नीरज कुमार रहे। मेंटर डॉ. रवि शंकर कुमार ने इस असाधारण प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में राजस्थान के झुंझुनू में होने वाली ऑल इंडिया चैंपियनशिप में टीम भाग लेगी। इसके साथ ही, यह टीम 2025 के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है।

कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय, सलाहकार डॉ. संजय सिन्हा और क्रीड़ा सचिव डॉ. कांतेश कुमार एवं महेंद्र प्रसाद ने टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।