Muzaffarpur 4 June : आर.डी.एस कॉलेज मैदान में Bablu Eleven Champions Trophy U-14 सीजन 2 का आरंभ, पहले मैच में बबलू इलेवन की दमदार जीत बबलू इलेवन चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-14 सीजन 2 का भव्य उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बबलू इलेवन क्रिकेट अकैडमी और पुलिस लाइन रेड की टीमें आमने-सामने रहीं।
Bablu Eleven Champions Trophy U-14 सीजन 2


टॉस जीतकर बबलू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए। टीम के कप्तान मानस राज ने तेजतर्रार 28 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अयान ने 36 गेंदों में 37 रन जोड़े। पुलिस लाइन रेड की ओर से शांतनु ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
Taekwondo Championship मुजफ्फरपुर के खिलाडियों जीते स्वर्ण https://t.co/4SN5EOstIC #Taekwondo #kyorugi #muzaffarpur #Odisha pic.twitter.com/VbMZUBcazt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 2, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस लाइन की टीम 85 रनों पर सिमट गई। पुलिस लाइन की ओर से अरमान ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों में 26 रन बनाए। बबलू इलेवन की गेंदबाजी की बात करें तो अयान ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि सार्थक ने 3 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई।
अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अयान को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट उभरते खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है और आने वाले दिनों में कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।