Bank of Baroda Muzaffarpur (रामबाग शाखा, आदर्श हिन्दी शाखा) हिन्दी दिवस 2023 के उपलक्ष्य में दिनांक 29:09:2023 शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, आदर्श हिंदी शाखा , रामबाग शाखा मुजफ्फरपुर द्वारा महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में महाविधालय के 50 छात्राओं के बीच हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।





Bank of Baroda Muzaffarpur (रामबाग शाखा, आदर्श हिन्दी शाखा) हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
रामबाग शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक श्रीमती रश्मि कुमारी, राजभाषा प्रेरक समीर कुमार , राजभाषा अधिकारी सुश्री प्रियंका भारती ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डाॅ नलिन विलोचन, प्रभारी प्राचार्य डाॅ लोकमान्य रविन्द्र प्रताप, हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ हेमा कुमारी एवं हिन्दी शिक्षिका डा शिखा त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित एवं स्वागत किया ।



हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार अदिति कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार जुली कुमारी को तॄतीय पुरस्कार निधि कुमारी को, चतुर्थ पुरस्कार निशा कुमारी को मेरिट के आधार पर दिया गया।




इसके अलावे 6 प्रोत्साहन पुरस्कार निककी, आरती, मणीषा, फातमा प्रवीण, सोनी एवं रंगीला को दिया गया । सभी विजेताओं को मुख्य शाखा प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी, राजभाषा प्रेरक एवं, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं हिन्दी शिक्षिका द्वारा शील्ड/मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।




सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। महाविधालय के प्राचार्य डॉ नलिन विलोचन प्रभारी प्राचार्य डॉ लोकमान्य रविन्द्र प्रताप एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डा हेमा कुमारी ने संयुक्त रुप से कहा कि हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा, आदर्श हिन्दी शाखा , रामबाग शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक श्रीमती रश्मि कुमारी, राजभाषा प्रेरक समीर कुमार एवं राजभाषा अधिकारी सुश्री प्रियंका भारती का यह प्रयास सराहनीय काबिले तारिफ है ।


इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास एवं ज्ञानवर्धन में कारगर साबित होता है । इस प्रतियोगिता को लेकर सभी बच्चे उत्साहित नजर आये। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी अविनाश, अमन एवं विधालय के शिक्षक रितु वर्मा, रुपाली, रक्षा सिंह, रमाशंकर रजक एवं विधालय के बहुत सारे छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही ।

शानदार सफल हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन पर मुख्य शाखा प्रबंधक श्रीमती रश्मि कुमारी एवं राजभाषा प्रेरक समीर कुमार ने सबको धन्यवाद दिया । विशेष रूप से प्रो डाॅ नलिन विलोचन, , प्रो डाॅ लोकमान्य रविन्द्र प्रताप , डाॅ हेमा कुमारी एवं डाॅ शिखा त्रिपाठी के सहयोग को विशेष धन्यवाद दिया गया । । स्पोर्ट् हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक तबरेज हैदर , ऊप क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक भूषण एवं राजभाषा अधिकारी प्रियंका भारती को भी मुख्य शाखा प्रबंधक एवं राजभाषा प्रेरक ने प्रशंसा किया एवं धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि हम सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
#hindidiwas #bankofbaroda #Muzaffarpur