Muzaffarpur 15 May : महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Bharti Teachers Training College में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है। यह पहल मुजफ्फरपुर के सांसद एवं जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के सौजन्य से संभव हो सकी है।
Bharti Teachers Training College
इस अवसर पर Bharti Teachers Training College के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने बताया कि इस मशीन की स्थापना से छात्राध्यापिकाओं को मासिक धर्म के दौरान सुविधा और स्वच्छता मिलेगी। उन्होंने कहा, “मासिक धर्म स्वच्छता महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस वेंडिंग मशीन के माध्यम से सेनेटरी पैड की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे छात्राओं को राहत मिलेगी और स्वास्थ्य में सुधार होगा।”

Bharti Teachers Training College के सहसचिव प्रो. अंगज कुमार ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ कॉलेज की छात्राएं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी जागरूक होंगी। यह कदम महिला स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूती प्रदान करेगा।
RDS College में भारतीय दार्शनिक दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा https://t.co/C8pFD01V9x #Muzaffarpur @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/jCpbmTwHDH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 14, 2025
लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह, कॉलेज सचिव डॉ. ललित किशोर एवं प्राध्यापिका डॉ. मिन्नी कुमारी ने भी इस सराहनीय कार्य के लिए सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश देने वाली है, जो आने वाले समय में और संस्थानों को भी प्रेरित कर सकती है।
You may also like to read…..