Muzaffarpur 12 July : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई Bharti Teachers Training College के शिक्षकों एवं कॉलेज समिति के पदाधिकारी ने आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज रांची में आयोजित पांच दिवसीय (07 जुलाई से 11 जूलाई) राष्ट्रीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया।
Bharti Teachers Training College

यह राष्ट्रीय कार्यशाला विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवं आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का मुख्य विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति और पंचपदी शिक्षा के विभिन्न आयाम पर केंद्रित था।

Bharti Teachers Training College के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार पाल ने बताया कि कार्यशाला में पांच दिनों तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा की गई। कॉलेज के सभी शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर अपना ज्ञानवर्धन किया।
Bharti Teachers Training College के सचिव डॉ ललित किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति और पंचपदी शिक्षण पद्धति को लेकर आयोजित वर्कशॉप काफी लाभकारी रहा। वर्कशॉप में भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा हुई। विद्वानों ने कहा कि भारत केंद्रित शिक्षा पर कार्य करने की जरूरत है। भारतीय ज्ञान परंपरा, भाषा ज्ञान को केंद्र में रखकर यूजीसी के माध्यम से अठाईस नए पाठ्यक्रम की तैयारी की जा रही है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा।
91st Bihar State Athletics Championship 2025 के पहले दिन मुज़फ्फरपुर के खिलाड़ियों का जलवा, तीन पदक किए अपने नाम https://t.co/2HN4kOMfGJ #Biharathletics #Muzaffarpur #athletics pic.twitter.com/CuKNmi4cfb
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 10, 2025
डॉ ललित किशोर ने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय से जुड़कर विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारतीय ज्ञान परंपरा और पंचपदी शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति डॉ क्षितिज भूषण दास, मुंगेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा, पूर्व कुलपति डॉ नंदकुमार यादव इंदु, मा. श्री अवनीश भटनागर जी, मा. श्री प्रकाश चंद्र जी, मा. श्री राम अवतार नरसरिया, श्री ख्याली राम जी, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह, प्रदेश मंत्री प्रो सुबोध कुमार, प्रो सत्यनारायण गुप्ता, प्रो अंकज कुमार ने भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
You may also like to read….