बिहार सेस्टोबॉल टीम ( पुरुष एवं महिला) का चयन प्रतियोगिता ब्रह्मपुरा, मुजफ्फरपुर स्थित एशियन स्कूल में आयोजित किया गया.
Muzaffarpur 21 August : बैंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय सिनियर सेस्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार सेस्टोबॉल टीम ( पुरुष एवं महिला) का चयन प्रतियोगिता ब्रह्मपुरा, मुजफ्फरपुर स्थित एशियन स्कूल में आयोजित किया गया ।पुरे बिहार से लगभग 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चयन प्रतियोगिता में सेस्टोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, एशियन स्कूल के डायरेक्टर अनिल कुमार, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष प्रीतिश कृष्ण हिन्दी के कवि श्यामल श्रीवास्तव, रोबिन कुमार, वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी राकेश रंजन, कुन्दन कुमार, जहानाबाद के सचिव बिट्टू कुमार एवं राष्ट्रीय रेफ्री शेताब खान, अलका सिन्हा, नेहा नाज़, बिभात, राशिद, रविकांत अवनीश उपस्थित रहे।

टीम इस प्रकार है —-
पुरुष वर्ग:— रौशन कुमार (कैप्टन), मुकेश, दीपक (अरवल) सरफराज आलम,रुपम राज( मुजफ्फरपुर), रुपेश (जहानाबाद ),प्रिंस,रिशु, सुमित ( रोहतास),शेर अली, अभिषेक,रौशन (समस्तीपुर)

महिला वर्ग:—-
नैन्सी (कैप्टन), प्रियांशी ( रोहतास,),रागिनी, विशाखा, सलोनी,पलक (मुजफ्फरपुर), आंचल, अदीति, सलोनी (जहानाबाद), नुसरत,मनतशा (वैशाली), प्रेरणा (मुंगेर)
इसकी जानकारी सेस्टोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी। संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।


#cestoball #biharcestoball #nationalcestoball