बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी गई है की बिहार में पिछले एक दिन में मिले 344 कोरोना के नए संक्रमित मरीज . 31 जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण.सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पटना में 160,गया में 88, मुजफ्फरपुर में 11 मिले. बेगुसराये ,भागलपुर और दरभंगा में ७-७ संक्रमित और मुंगेर में 9 संक्रमित मिले.बाकि जिलों में दो अंको तक नहीं पहुँच पाया है कोरोना.

बिहार में नाइट कर्फ्यू लगेगा या लॉकडाउन, या सिर्फ थोड़ी सी सख्ती बढ़ेगी, इसका फैसला कल की बैठक में होगा।बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में अभी स्थिति वैसी नहीं आई है। नाइट कर्फ्यू या अगले 5-7 दिनों के लिए जो भी निर्णय लेना होगा, उसके लिए कल बैठक होगी। बैठक में सभी जगहों की समीक्षा होगी और फिर हम निर्णय लेंगे।’

#biharnews #biharcoronaupdate #coronavirus

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।