शिवहर, बेगूसराय, खगड़िया एवम मुजफ्फरपुर अगले राउंड में
Muzaffarpur 20 April : आज दिनांक 20 अप्रैल को बिहार राज्य कबड्डी मेल गोल्ड कप प्रतियोगिता का भव्य शुरुआत हुआ.



Muzaffarpur District Cricket League में Bharti Club ने Aarav Cricket Academy को रोमांचक मुकाबले में 25 रनों से हराया – GoltooNews https://t.co/7NzInZU8Dg #Muzaffarpur #Cricket pic.twitter.com/y3hd4KHbBn
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 20, 2022

Bihar Targetball Team : मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित छतरी फेडरेशन कप में भाग लेने हेतु बिहार टीम आकाश के नेतृत्व में घोषित की गई – GoltooNews https://t.co/OCoXLag2Ib #Targetball #Muzaffarpur pic.twitter.com/WjvIKWgaPg
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 20, 2022



प्रतियोगिता का उद्घाटन लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ.पी राय एवम न्यू कबड्डी संघ बिहार के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से की, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यू कबड्डी संघ बिहार के सचिव राज किशोर, दृष्टि कोचिंग के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव अवध नरेश सिंह, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार राजन, तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार, निदेशक शारीरिक शिक्षा लंगट सिंह महाविद्यालय महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.


आज हुए मैच में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 30–0 से एवं खगरिया ने सीतामढ़ी को 51–24 से बेगूसराय ने लखीसराय को 50–24 से हराया.

#Goldcupkabaddi #KabaddiMuzaffarpur #BiharKabaddi