Bihar State Gold Cup Kabaddi : बिहार राज्य कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

Advertisements

शिवहर, बेगूसराय, खगड़िया एवम मुजफ्फरपुर अगले राउंड में

Muzaffarpur 20 April : आज दिनांक 20 अप्रैल को बिहार राज्य कबड्डी मेल गोल्ड कप प्रतियोगिता का भव्य शुरुआत हुआ.

प्रतियोगिता का उद्घाटन लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ.पी राय एवम न्यू कबड्डी संघ बिहार के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से की, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यू कबड्डी संघ बिहार के सचिव राज किशोर, दृष्टि कोचिंग के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव अवध नरेश सिंह, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार राजन, तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार, निदेशक शारीरिक शिक्षा लंगट सिंह महाविद्यालय महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

आज हुए मैच में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 30–0 से एवं खगरिया ने सीतामढ़ी को 51–24 से बेगूसराय ने लखीसराय को 50–24 से हराया.

#Goldcupkabaddi #KabaddiMuzaffarpur #BiharKabaddi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top