Muzaffarpur 28 September : Bihar Targetball Team 2 से 6 अक्टूबर को महाराष्ट्र के शिर्डी में आयोजित 9वी सब जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप एवम द्वितीय मिक्स नेशनल के लिए बिहार टीम घोषित की गई। टीम का कमान अंबर और स्वेक्षा को दिया गया है। टारगेटबॉल संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की पूर्व में हुए सलेक्शन ट्रायल एवम कैंप के प्रदर्शन के आधार बिहार टीम घोषित की गई है। संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की टीम काफी सशक्त है टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
Bihar Targetball Team बालक
अंबर
राणा रजनीश
आदित्य
शिवम
अमन निलय
रौनक गुप्ता
अभिनव
अंबुज
विनय
आयुष
आर्यन
गौतम
कार्तिक
अनमोल
रवि
टीम कोच : अभिषेक अभिमन्यु

Bihar Targetball Team बालिका
स्वेच्छा
रिया
तान्या
तनु
भूमि
आकांक्षा
तनीषा
आरुषि
नंदिनी
गुंजन
संध्या
तनिष्का
सौम्या
टीम कोच: रागनी ठाकुर
टीम मैनेजर: विशाखा
Fundamental Cricket Coaching Camp https://t.co/Yhksup3tAd #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 24, 2023

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।