फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में पहुंची बिहार पुरुष टीम
Mathura 23 April : 22 से 24 अप्रैल को मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित छठवीं फेडरेशन कप में लीग के पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने बिहार को रोमांचक मुकाबले में 10-8 से हराया दूसरे मुकाबले में बिहार ने गुजरात को 19–1 के भारी अंतर से हराया एवं लीग के आखिरी मुकाबले में बिहार ने तेलंगाना को 15–6 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।


बिहार टारगेट बॉल टीम के कोच तरुण झा ने बताया कि टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। बिहार राज्य टारगेट बॉल संघ के महासचिव दिल मोहन झा ने बताया कि बिहार पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पिछले वर्ष के उपविजेता आंध्र प्रदेश की टीम से होगा।

बिहार राज्य डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, परासर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ विजयेश कुमार,निदेशक शारीरिक शिक्षा महेंद्र प्रसाद, नवीन कुमार, एवम सभी जिला सचिव ने टीम को बधाई दी।
Bihar Targetball Team : मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित छतरी फेडरेशन कप में भाग लेने हेतु बिहार टीम आकाश के नेतृत्व में घोषित की गई – GoltooNews https://t.co/OCoXLag2Ib #Targetball #Muzaffarpur pic.twitter.com/WjvIKWgaPg
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 20, 2022
#Targetball #biharnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।