Bihar University 97वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

Advertisements

Muzaffarpur 21 August : B.R.A. Bihar University बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के यूजीसी -मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा लगभग विगत एक महीने से चल रहे 97वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हो गया।

Bihar University Faculty Induction

इस फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में देश के अनेक विश्वविद्यालय से सौ की संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशिक्षण प्राप्त किए।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्राध्यापकों में सभी विषयों के प्राध्यापक थे।एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश और दुनिया के स्तर पर ख्यातिप्राप्त विद्वानों ने कक्षाएं ली । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्रो. बुद्ध चंद्रशेखर, अर्थशास्त्री प्रो. वी के मल्होत्रा,भूगोलवेता प्रो.रविशेखर,पर्यावरणविद् प्रो.पी सी जोशी,प्रो.के श्रीनिवास,प्रो.गीता भट्ट सहित आई.आई. टी,एन.आई. टी, जे.एन.यू,दिल्ली विश्वविद्यालय, बी .एच.यू,नालंदा विश्वविद्यालय सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रोफेसर विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

Bihar University Faculty Induction

निदेशक प्रो. बी .एस राय ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण का अपना केन्द्र काफी पुराना और ऐतिहासिक है, इसे पुनः राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने हेतु हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय,धनबाद के कुलपति प्रो.राम कुमार सिंह उपस्थित रहे।सबसे पहले कुलगीत के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई उसके बाद केंद्र के निदेशक प्रो. बी.एस राय ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि इस बार जो फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम हुआ है वह काफी व्यवस्थित और संदेश देने वाला रहा है। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की प्रेरणा से और मार्गदर्शन से यहां का एम.एम. टी. टी.सी काफी अच्छा कार्य कर रहा है और आगे भी करेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमरबहादुर शुक्ला ने पूरे एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का रिपोर्ट पढ़ा।इस अवसर पर प्रतिभागी प्राध्यापकों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

मुख्य अतिथि प्रो.राम कुमार सिंह ने कहा कि यहां का रिपोर्ट,कुलगीत और प्रतिभागियों का अनुभव सुनकर ऐसा लगता है कि यहां की टीम ने काफी मनोयोग से काम किया है और इसके लिए कुलपति प्रो दिनेशचंद्र राय जी,निदेशक प्रो बी एस राय जी और उपनिदेशक डॉ राजेश्वर जी के साथ ही साथ समन्वयक डॉ अमरबहादुर शुक्ला धन्यवाद के पात्र हैं।

इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति प्रो दिनेशचंद्र राय ने कहा कि आज के समय में तकनीकी दक्षता के अभाव में हमारी सारी डिग्री अधूरी है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे इस सेंटर के निदेशक, उप -निदेशक और समन्वयक की टोली ने तकनीक के साथ सुंदर तालमेल बनाकर काफी सामंजस्य के साथ पूरे एक माह तक लगकर कार्यक्रम को पूरा किया है।

इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपनिदेशक डॉ राजेश्वर कुमार ने कहा कि जब अधिकारी स्वयं सामने से नेतृत्व करने लगता है तो काम काफी सरल और परिणाम देने वाला हो जाता है। संयोग से विश्वविद्यालय को एक ऐसा नेतृत्व प्राप्त हुआ है जो अकादमिक और प्रशासनिक दोनों फ्रंट पर स्वयं एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इससे हमारा सेंटर गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न करा पाया है। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top