Toronto, Canada – July 19, 2025 : 19 जुलाई 2025 को कनाडा के टोरंटो में हिंदी राइटर्स गिल्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में Bihar University के पूर्व कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार रवि और डॉ. मंजरी वर्मा को हिंदी साहित्य एवं समाज में उनके योगदान के लिए शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Bihar University के पूर्व कुलपति Toronto, Canada में सम्मानित
कनाडा के टोरंटो शहर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. रवींद्र कुमार रवि (पूर्व कुलपति, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर) और डॉ. मंजरी वर्मा (पूर्व विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, एल.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर) को हिंदी राइटर्स गिल्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

‘हिंदी की सामाजिक भूमिका’ विषय पर केंद्रित इस आयोजन में प्रो. रवि ने मुख्य अतिथि के रूप में सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने विदेशों में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता और उसकी प्रभावशाली भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेमचंद के विशेष संदर्भ में साहित्य को समाज के लिए मशाल बताया, जो सामाजिक परिवर्तन का मार्गदर्शक बनता है।
डॉ. मंजरी वर्मा ने चंपारण साक्षरता अभियान के दौरान महिलाओं के बीच किये गए अपने अनुभव साझा करते हुए साहित्य की सामाजिक उपयोगिता को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा देने की शक्ति रखता है।
इस अवसर पर कनाडा स्थित भारतीय दूतावास की अधिकारी मोनिका जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
RDS College डॉ. देवेन्द्र प्रताप तिवारी की पुस्तक का विमोचन https://t.co/J1ydQFnYJ7 @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/cqa5kqJZKG
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 19, 2025
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आयोजित कवि गोष्ठी में प्रो. रवि ने अपनी कविताओं के माध्यम से सामाजिक सरोकारों का सुंदर चित्रण किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
संस्था की अध्यक्ष प्रो. शैलजा सक्सेना, जो स्वयं कनाडा की प्रतिष्ठित कवयित्री एवं लेखिका हैं, ने दोनों अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह आयोजन न केवल भारत के साहित्यिक प्रतिनिधियों का अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान था, बल्कि यह भी संदेश देता है कि हिंदी अब वैश्विक मंचों पर अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक भूमिका मजबूती से निभा रही है।