Muzaffarpur 1 August : Bihar University News में बिहार विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश यादव 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। डॉ रामप्रवेश यादव के सेवानिवृत्त होने पर विश्वविद्यालय भूगोल विभाग की तरफ से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ संजय कुमार ने कहा कि डॉ रामप्रवेश यादव एक अच्छे, कर्मठ और ईमानदार शिक्षक के रूप में अपनी सेवा का निर्वहन किया है। अपने कार्यकाल में इन्होंने शोध कार्य को बढ़ावा दिया। इनकी सृजनात्मक क्षमता से पूरा विश्वविद्यालय परिचित हैं। पूरा विश्वविद्यालय परिवार इनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है।

Bihar University News
पेंशन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने पीपीओ नंबर के साथ इन्हें पेंशन पत्र दिया।
डा रामप्रवेश यादव ने कहा कि रिटायर होने पर विश्वविद्यालय द्वारा पेंशन पत्र देने पर काफी सुखद अनुभूति हो रही है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एवं विभाग ने जो प्रेम एवं स्नेह दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शोध छात्रों को मेरा सहयोग बराबर मिलता रहेगा।
L.S. College farewell in history department https://t.co/YZGo8SixmT #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2023
मौके पर शुभकामना व्यक्त करने वालों में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ जफर इमाम, डॉ विपिन कुमार राय, डॉ आभा रानी, प्रो कुसुम कुमारी, प्रो रवि श्रीवास्तव, डॉ कौशल किशोर चौधरी, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार,डॉ राजेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सुशांत कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ ललित किशोर, डॉ सुमन लता, डॉ आयशा जमाल, डॉ मुकेश यादव, चंदन यादव, डॉ राजेश्वर राय, डॉ अल्पना ज्योति, डॉ नीलांबरी गुप्ता, समेत शोध छात्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
#Buharuniversity #universitynews #Muzaffarpur