Muzaffarpur : मगध महिला कॉलेज पटना में आयोजित राज्य सत्रीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए Bihar University की एनएसएस टीम को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने समारोहपूर्वक रवाना किया। टीम में राहुल, मोहित, प्रणव, रजनीश, अभिनव चौधरी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
Bihar University एनएसएस टीम गणतंत्र दिवस परेड शिविर

पटना स्थित मगध महिला कॉलेज में आयोजित होने वाले राज्य सत्रीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए बिहार विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम को शनिवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक रवाना किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी विश्वविद्यालय के दूत हैं और आपके चयन से विश्वविद्यालय का गौरव और मान बढ़ेगा।

RDS College बीबीए छात्रा चेतना श्री बनी सेशन 2022-25 की टॉपर https://t.co/5R63v7OsrS @brabu_ac_in @DineshCRai #Muzaffarpur pic.twitter.com/cqCPyQ5zEs
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 12, 2025
समारोह में समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक भी मौजूद रहीं। रवाना की गई टीम में राहुल कुमार, मोहित कुमार, प्रणव, रजनीश, अभिनव चौधरी, पवन, चंदन कुमार, हर्ष, अर्पिता, महिमा, खुशी, समीक्षा, मनीषा, प्रकृति, कश्यप, तान्या, साहिल, प्रिंस, रितिका एवं निशात परवीन शामिल हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सफल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।