Muzaffarpur 18 August : B.R.A. Bihar University के मनोविज्ञान विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “Global Perspective in Psychology: Bracing Minds, Culture, Innovation and its Impact” विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 28–30 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें पेरिस, इटली सहित देश-विदेश से विशेषज्ञ शिरकत करेंगे।
Bihar University मनोविज्ञान विभाग
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर Bihar University मनोविज्ञान विभाग में कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग और आइक्यूएसी बीआर ए बिहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “ग्लोबल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजी: ब्रेजिंग माइंड्स, कल्चर, इनोवेशन और इसके प्रभाव विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 28 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा। बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में संबोधित करने के लिए पेरिस और इटली से विशेषज्ञ आ रहे हैं।

विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार: डॉ रजनीश कुमार गुप्ता
सेंटर फ्रैंकोस मिनकोवास्का, पेरिस से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट व साइकोथैरेपिस्ट डॉ सत्येन झा, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेरोना इटली से प्रोफेसर डॉ मार्टा मिलानी शिरकत करेंगे।
देश के विभिन्न विश्वविद्यालय से एमपीआई विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो गिरीश्वर मिश्र, बीएचयू से प्रो तुषार सिंह, आईआईटी गुवाहाटी से प्रो नवीन कश्यप एवं डाउन टाउन असम यूनिवर्सिटी से डॉ आशुतोष श्रीवास्तव तीन दिनों तक एकेडमिक सेशन को संबोधित करेंगे।
तैयारी समिति की बैठक में कोर कमेटी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो आभा रानी सिन्हा, डॉ विकास कुमार, डॉ तूलिका सिंह, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ अर्चना सिंह, डॉ पयोली, डॉ सुशांत कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ ललित किशोर आदि उपस्थित थे।
RDS College में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया https://t.co/4O2zVA2Dk5 #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/BUbBKp6J6o
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 16, 2025