Muzaffarpur 15 May : बीआरए Bihar University के सीनेट हाल में पीजी मनोविज्ञान विभाग की ओर से “न्यू रिसर्च ट्रेंड” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 16 May को होगा।
Bihar University एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय करेंगे। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में बीएचयू के मनोविज्ञान विभाग के प्रो संदीप कुमार एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो इंतेखाबूर रहमान शामिल होंगे।

डॉ गुप्ता ने बताया कि सेमिनार की पूरी तैयारी हो चुकी है। तैयारी समिति के सभी सदस्यों ने सीनेट हॉल की तैयारी का जायजा ले लिया है। विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 200 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
Bihar University प्रायोगिक रासायनिक विज्ञान पर सेमिनार https://t.co/UAU1B8tDDd #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/lWT6Y6hUWP
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 15, 2024
मौके पर तैयारी समिति के प्रो आभा रानी सिन्हा, डॉ अलका जायसवाल, डॉ तुलिका, डॉ पयोली, सुनीता कुमारी, श्री रणवीर कुमार, निधि चंद्रा, डॉ अफरोज, डॉ ललित किशोर, अमलेंदु कुमार आदि उपस्थित थे।