अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को 2022-23 वर्ष के लिए खेल कैलेंडर जारी किया है
Muzaffarpur 11 September : बिहार विश्वविद्यालय ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 2022-23 का कैलेंडर जारी किया है. अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को 2022-23 वर्ष के लिए खेल कैलेंडर जारी किया है. स्पोर्ट्स कैलेंडर को फाइनल करने में 1 सप्ताह और लगेंगे.

स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव प्रोफेसर अजीत कुमार ने बताया कि अलग-अलग कॉलेजों में महाविद्यालय प्रतियोगिता कराने की इच्छा जाहिर की है. ऐसे में सभी कॉलेज को प्रतियोगिता कराने के लिए आवश्यक सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज को प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Muzaffarpur Kidney Kand मुजफ्फरपुर एसएसपी खुद निकले किडनी कांड की जांच में – GoltooNews https://t.co/KyAYgkQkFo #kidneykand #Muzaffarpur #sspmuzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 11, 2022
प्रतियोगिता का संचालन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके इसके लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन सभी कॉलेज करेंगे. गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कॉलेज इस में भाग नहीं ले सकेंगे. सभी कॉलेज को अपने अपने यहां पुरुष महिला टीम के गठन का निर्देश दिया गया है. अक्टूबर के पहले सप्ताह तक सभी कॉलेज टीम का गठन कर विश्वविद्यालय को सौंप देंगे. शामिल होने को लेकर कॉलेज 15 सितंबर तक आवेदन कार्यालय में उपलब्ध करा देंगे. इसी के आधार पर कॉलेजों को प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा.
Muzaffarpur Overall Champion in French Boxing मुजफ्फरपुर जिला को ओवरऑल चैंपियन का खिताब – GoltooNews https://t.co/KfiZoJwAlt #savate #frenchboxing #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 12, 2022
#biharuniversity #sportscalender #intercollegesports #muzaffarpur