पटना 7 फरवरी : बिहार में मौसम का समाचार10 फरवरी तक : 8 फरवरी से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. 7 फरवरी को बिहार के उत्तर पश्चिम ,उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व में घने कोहरे छाए रहेंगे. दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है साथ दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम और न्यूनतम भी सामान्य से 5 डिग्री कम देखा जा रहा है. ठण्ड से जल्द छुटकारा मिलने का पूर्वानुमान नहीं है.
अगले चार दिनों तक बिहार में कही भी बारिश होने के आसार नहीं है.धरातल से 3 किलोमीटर तक शुष्क और ठंडी हवा चल रही है जिसके कारण तापमान सामान्य से कम है.बदल भी छाये रहेंगे पर घुप निकलने पर ठण्ड से राहत मिलने की उम्मीद है और तापमान में भी बढ़ोतरी होती रहेगी.
सूत्र मौसम विज्ञान केंद्र पटना.


#Biharnews #Biharweather #weather

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।