Muzaffarpur 15 September : CBCS Syllabus लंगट सिंह कॉलेज में सीबीसीएस के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के मिड टर्म परीक्षा के आयोजन हेतु विभागाध्यक्षो की बैठक आयोजित की गई . प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा नए सीबीसीएस आधारित पाठ्यक्रम में इंटरनल असेसमेंट और फिर परीक्षाएं होंगी. इसमें फील्ड वर्क, सेमिनार, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, असाइनमेंट, रिपोर्ट लेखन समेत अन्य चीजें शामिल होंगी.
मिड टर्म परीक्षा 30 अंकों की होगी, जिसमें लिखित परीक्षा के लिए 15 अंक और सेमिनार, क्विज़ तथा असाइनमेंट के लिए 10 अंक व 5 अंक उपस्थिति के लिए दिये जाएंगे. प्रो राय ने विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार एमजेसी, एमआईसी, एमडीसी सहित सभी कोर्स की इंटरनल असेसमेंट परीक्षा निर्धारित समयावधि में पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा की अंतरविभागीय समन्वय तथा कॉलेज के एग्जामिनेशन विभाग के निर्देशन में सभी परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने एसईसी, एईसी, वीएसी कोर्स के लिए नोडल विभाग बनाने की घोषणा भी की.
Teacher's Day Celebration in ls college muzaffarpur https://t.co/ij65Mm6Lla #TeachersDay #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 6, 2023
नोडल विभाग अध्यापन और मूल्यांकन संबंधित कार्यों का सभी विभागो से समन्वय कर निष्पादन करेंगे. बैठक में प्रो राजीव कुमार, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो गोपालजी, प्रो ओपी रमण, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो जयकांत सिंह, प्रो जफर सुलतान, प्रो फैयाज अहमद, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
#Muzaffarpur #cbcssyllabus #news #lscollege