Muzaffarpur 9 October : पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित Chancellor Cup Kabaddi महिला व पुरुष प्रतियोगिता में भागेदारी करने के लिए निम्नलिखित चयनित कबड्डी खिलाडियों को बी•आर•ए• बिहार विश्वविद्यालय महिला व पुरुष कबड्डी टीम का गठन किया गया ।
Chancellor Cup Kabaddi
तदोपरांत सात दिवसीय खिलाडियों के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 8 अक्टूबर 2024 से कैंप विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद द्वारा स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज के कबड्डी मैदान में आयोजन किया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन महाविधालय के प्राचार्य ओम प्रकाश राय एवं क्रीड़ा सचिव डॉ• कांतेश कुमार संयुक्त रूप से किए ।
इसमें चयनित खिलाड़ियों नाम निम्नवत है :-
पुरुष कबड्डी टीम
विवेक राज,रोहित कुमार,विशाल कुमार,आयुष राज,सुमन कुमार ( सभी लंगट सिंह महाविधालय)
विवेक कुमार,अमित राज (आर• डी• एस• कॉलेज) ,
सफीक राजा खान (एस•आर•के• जी • सीतामढ़ी) , अभिषेक कुमार ( जी• डी• कॉलेज सीतामढ़ी), आदित्य कुमार सिंह ( एस• के• कॉलेज शिवहर), अब्दुल्ला ( एस•एन• कॉलेज मोतिहारी ) ऋतिक कुमार ( देव चंद कॉलेज हाजीपुर )
महिला कबड्डी टीम :-
चांदनी कुमारी,नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी ( एम•एस•के•बी•मुझ), अनीता कुमारी,चंदा कुमारी, चंचला कुमारी (आर•एस•एस• महिला कॉलेज सीतामढ़ी), अंजली कुमारी ( आर• बी• बी• एम•), प्रियांशु कुमारी ( एल• एस• कॉलेज),रुक्मिणी कुमारी, काजल कुमारी ( एम• डी• डी• एम• कॉलेज मुज•), ज्योति कुमारी( देव चंद कॉलेज हाजीपुर), आंचल कुमारी ( आर• डी• एस• कॉलेज मुज•)
East Zone Jr Athletics Championship स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा https://t.co/pzHvUufwY8 #athletics #muzaffarpur #eatzoneathletics pic.twitter.com/CJdjrwFz5j
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 9, 2024
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अभिषेक कुमार के द्वारा गहन प्रशिक्षण दो सत्रों में प्रात: 6:30 बजे से 9:30 बजे तक तथा संध्या 3 बजे से 6:00 बजे दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण शिविर 14 अक्टूबर तक चलेगी । यह जानकारी कैंप संयोजक महेंद्र प्रसाद ने दी ।