एक दिन में रविवार को 21 मामले नए संक्रमण के आए हैं बिहार में

Advertisements

21 में 15 केवल पटना में है.पटना के आग कॉलोनी में कोरोना के 7 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है. AGकॉलोनी में एक साल का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पटना का AG कॉलोनी नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. स्वास्थय विभाग के अनुसार सभी एक विवाह समारोह में शामिल थे.विवाह समारोह मेंअधिक संख्या में लोग आए थे। इस कारण से संक्रमण फैल गया। कांटेक्ट ट्रेसिंग में मामला बढ़ता ही जा रहा है।
पटेल नगर में एक 66 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बिहटा में 24 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पटना के भूतनाथ आश्रम रोड में भी एक 71 साल का कोरोना संक्रमित पाया गया है।फतुहा में 55 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बिहार के अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है.
भीड़ भाड़ में जाने से बचे ,शादी समारोह में सावधानी बरतें. वैक्सीन को डोज को पूरा करें अतिशीघ्र.
पटना और बिहार में अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है.

#coronavirus #biharnews #patnanews #hindinews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *