Muzaffarpur 17 October : मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी रॉकी गैंग के दो लुटेरों को लूट की योजना बनाते लोडेड आर्म्स और गोली के साथ पकड़ा. रॉकी गैंग हाइवे पर हथियारों के बल लूटपाट करने की योजना बना रहा था.

शातिर अपराधी रॉकी उर्फ राजा गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना की पुलिस ने । इनकी गिरफ्तारी ठिकाही पूल के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ़्तारी हुई है हुई है। मौके से रॉकी समेत अन्य पुलिस को चकमा देने में सफल रहे ।
Bihar State Chess : पूर्णिया के कुमार गौरव और मुजफ्फरपुर के मरियम फातिमा विजेता – GoltooNews https://t.co/brYEGCp94s #chess #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 16, 2022
थानाध्यक्ष अनूप कुमार के बयान पर FIR दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कवायद की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जमालपुर कोदई के अभिमन्यु कुमार और पिरौछा के प्रेम सागर के रूप में हुई है। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
4th National Aainball Championship First Day Matcheshttps://t.co/HtepYQ7v9W#aainball
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 17, 2022
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की रॉकी गैंग के शातिर हाइवे पर लूटपाट की योजना बनाने को इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने ठिकाही पूल के पास पुलिस बल के साथ धावा बोला । टीम को देखते सभी भागने लगे। इसमें से दो शातिरों को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है रॉकी और उसके गैंग का अपराधिक रिकॉर्ड है। ये गैंग मुख्य रूप से हाइवे पर रात में लूटपाट करते हैं। इनके सभी के आपराधिक फाइल खंगाली जा रही है।
#crimenews #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।