Patna Bihar : बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ का सोना चोरी होने का मामला सामने आया है. चलती ट्रेन से राजस्थान के व्यवसायी के एक करोड़ के सोने के जेवरात और दो लाख रुपये कैश गायब हो गए. यह घटना कामाख्या एक्सप्रेस में आरा से पटना के बीच में हुई.

ट्रेन में यात्रा कर रहे व्यवसायी की सोने के साथ ही एक और बैग गायब हो गई जिसमें 2 लाख कैश भी थे।हालांकि जीआरपी को जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है.
Breaking News : पटना गंगा नदी में बाल-बाल बची सैंकड़ों की जान – GoltooNews https://t.co/n0LpYUIZUr
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2022
घटना आरा से पटना स्टेशन से बीच हुई है।राजस्थान के नागौर के रहने वाले व्यवसायी मनोज कुमार जैन का कहना है वह कामाख्या एक्सप्रेस से सफर कर रहा थे, और उनके पास दो बैग थे। एक बैग में लगभग दो किलो सोना था, दूसरे बैग में दो लाख रुपये कैश था। दोनों बैग चलती ट्रेन से चोरी हो गए। इस मामले में मनोज जैन ने पटना जंक्शन स्थित जीआरपीएफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
#crime #Bihar #patna