Muzaffarpur 3 December : . मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़ मुखिया पति को दिनदहाड़े मारी गोली
मुजफ्फरपुर में अपराधियों हो गए हैं बेख़ौफ़. आज शनिवार दोपहर लगभग दिन के 2 बजे मुखिया पति को दिनदहाड़े मारी गोली. मुसहरी प्रखण्ड के बड़ा जगन्नाथ पंचायत के मुखिया पति प्रकाश चंद्र यादव को लगभग 2 बजे, बड़ा जगन्नाथ चौक पर अपराधियो ने मारी गोली।
Electric Vehicle : 12 हजार का Electric Bike, 10 रूपये में 150 किलोमीटर 6 सवारी के साथ… कमाल है… – GoltooNews https://t.co/eF1GnjH2ht #ElectricVehicle
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 2, 2022
पूर्व पंसस प्रकाश राय ने बताया कि मुखिया पति सड़क निर्माण करा रहे थे इसी बीच मुखिया पति पर अपराधियों ने 3 गोली चलाई। 2 गोली पैर में लगी है और 1 गोली पेट के पास से निकल गयी। ग्रामीणों ने उन्हें माँ जानकी हॉस्पिटल बैरिया में भर्ती कराया है.
#crime #crimenews #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।