DAV Cluster Cricket Tournament डीएवी सिवान विजेता, डीएवी मालीघाट उपविजेता

Advertisements

Muzaffarpur 17 October : तीन दिवसीय डीएवी क्लस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को रामदयालु सिंह कॉलेज में हुआ. क्लस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता रही डीएवी सिवान की टीम और उपविजेता डीएवी मालीघाट की टीम.


मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद अजय निषाद, पूर्व मेयर राकेश कुमार पिंटू, अपर समाहर्ता अजय कुमार, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल ओझा, डीएवी मुजफ्फरपुर जोन के सहायक ए आर ओ शामिल हुए . आरडीएस कॉलेज और (खेल मैदान) और बबलू 11 क्रिकेट एकेडमी के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.

DAV Cluster Cricket at Muzaffarpur

तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता में रोमांचक खेल देखने को मिला खेल के वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है जिसके लिंक दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top