Muzaffarpur 27 September : डीएवी मुजफ्फरपुर की नंदनी का चयन U19 बिहार क्रिकेट टीम में. बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्यार आज महिला अंडर-19 क्रिकेट 3:00 के लिए डीएवी मालीघाट की छात्र नंदिनी को चयनित किया गया है. डीएवी मालीघाट की 11वीं की छात्रा नंदिनी के साथ-साथ विद्यालय परिवार भी खुश है. नंदिनी के पिता स्वतंत्र सिंह ने इसका पूरा श्रेय डीएवी स्कूल मालीघाट और नंदिनी की मेहनत को दिया है.

डीएवी मालीघाट के खेल शिक्षक निरंजन कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नंदिनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल हैं. डीएवी मालीघाट के शिक्षक निरंजन भी एक अनुभवी क्रिकेटर खिलाड़ी के साथ साथ खेल प्रशिक्षक भी हैं.
मुजफ्फरपुर में चित्रांश शतरंज प्रतियोगिता – GoltooNews https://t.co/4qs7yRV3RF #Muzaffarpur #chess pic.twitter.com/U0Tai5HyvV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 26, 2022
चेन्नई में 1अक्टूबर से बीसीसीआई द्वारा कराये जाने वाले U19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नंदिनी 28 सितम्बर को रवाना हो रही हैं. का आयोजन होने जा रहा है. बीसीसीआई १ अक्टूबर क्रिकेट टूर्नामेंट करा रही है.इस टूर्नामेंट के लिए बिहार महिला U19 क्रिकेट टीम का चयन रविवार को पटना में हुआ है. बिहार महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज बनाई गई हैं.
#Biharu19cricket #cricketnews #biharcricket #sportsnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।