Muzaffarpur 27 September : डीएवी मुजफ्फरपुर की नंदनी का चयन U19 बिहार क्रिकेट टीम में. बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्यार आज महिला अंडर-19 क्रिकेट 3:00 के लिए डीएवी मालीघाट की छात्र नंदिनी को चयनित किया गया है. डीएवी मालीघाट की 11वीं की छात्रा नंदिनी के साथ-साथ विद्यालय परिवार भी खुश है. नंदिनी के पिता स्वतंत्र सिंह ने इसका पूरा श्रेय डीएवी स्कूल मालीघाट और नंदिनी की मेहनत को दिया है.

डीएवी मालीघाट के खेल शिक्षक निरंजन कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नंदिनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल हैं. डीएवी मालीघाट के शिक्षक निरंजन भी एक अनुभवी क्रिकेटर खिलाड़ी के साथ साथ खेल प्रशिक्षक भी हैं.
मुजफ्फरपुर में चित्रांश शतरंज प्रतियोगिता – GoltooNews https://t.co/4qs7yRV3RF #Muzaffarpur #chess pic.twitter.com/U0Tai5HyvV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 26, 2022
चेन्नई में 1अक्टूबर से बीसीसीआई द्वारा कराये जाने वाले U19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नंदिनी 28 सितम्बर को रवाना हो रही हैं. का आयोजन होने जा रहा है. बीसीसीआई १ अक्टूबर क्रिकेट टूर्नामेंट करा रही है.इस टूर्नामेंट के लिए बिहार महिला U19 क्रिकेट टीम का चयन रविवार को पटना में हुआ है. बिहार महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज बनाई गई हैं.
#Biharu19cricket #cricketnews #biharcricket #sportsnews