मुजफ्फरपुर, 29 मई 2025: ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी, मुजफ्फरपुर चैप्टर द्वारा आज DN High School Muzaffarpur डी.एन. हाई स्कूल, मुजफ्फरपुर में “विज्ञान और अंधविश्वास” विषय पर एक जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना और अंधविश्वास के विरुद्ध जागरूकता फैलाना था।
DN High School Muzaffarpur
कार्यक्रम की अध्यक्षता DN High School Muzaffarpur के प्राचार्य श्री कन्हैया मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
मंच का संचालन उदय कुमार झा द्वारा किया गया और कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने कियाकार्यक्रम की शुरुआत में ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी, मुजफ्फरपुर चैप्टर के सचिव श्री आशुतोष कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए अंधविश्वास के सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता श्री चंचल घोष, जो कि ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी के ऑल इंडिया एग्जीक्यूटिव मेंबर हैं, ने विज्ञान पर आधारित सोच को बढ़ावा देने और अंधविश्वास की वैज्ञानिक व्याख्या प्रस्तुत करते हुए कई प्रचलित अंधविश्वासों से जुड़े प्रयोगों को प्रदर्शन किया। इन प्रयोगों ने यह स्पष्ट किया कि कैसे कुछ घटनाएं जिन्हें चमत्कार या जादू माना जाता है, दरअसल वैज्ञानिक प्रक्रियाओं पर आधारित होती हैं।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई प्रश्न भी पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर वक्ताओं ने दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक चेतना का विस्तार और समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को तर्क और प्रमाण के माध्यम से चुनौती देना रहा।
Muzaffarpur सरैया में होगा फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण https://t.co/mCPeiHTHBX pic.twitter.com/DSNXvle5z6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 26, 2025
ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी की यह पहल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दिशा में एकमहत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
कार्यक्रम में DN High School Muzaffarpur के शिक्षक अमोद कुमार शर्मा, प्रभात कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, लखन प्रसाद यादव, नीरज कुमार, विवेक कुमार, श्याम सुंदरी, मधु,प्रियंवदा, ममता कुमारी, नातया नीलोफर, श्वेता शालिनी आदि उपस्थित थे।
You may also like to read…..