Muzaffarpur 7 October : लंगट सिंह कॉलेज में गोवा के पूर्व राज्यपाल Dr Mridula Sinha की प्रतिमा की स्थापना के लिए स्थल निरीक्षण किया गया.
Dr Mridula Sinha की प्रतिमा LS College में
स्थल निरीक्षण में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा, प्रो. तारण राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे. प्रतिमा स्थापित करने के लिए कॉलेज स्थित चिल्ड्रन पार्क में जगह चिन्हित किया गया.
मौके पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि डॉ मृदुला सिन्हा का सहज और सौम्य व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनका लंगट सिंह कॉलेज से एक विशेष संबंध रहा है. राज्यपाल रहते हुए भी, उन्होंने मुजफ्फरपुर के अपने दौरे पर अक्सर इस कॉलेज का दौरा किया, जो उनके कॉलेज के प्रति लगाव को दर्शाता है. उनके योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व ने न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे समाज में अपनी छाप छोड़ी है.
Nalanda Gyan Kumbh 2024 :विकसित भारत भारतीय ज्ञान परंपरा https://t.co/RCGIktZsZt #Muzaffarpur #nalanda #nalandagyankumbh @DineshCRai pic.twitter.com/9mFeLqN4H2
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 7, 2024
कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा लगने से युवा वर्ग आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे. पूर्व मंत्री श्री सुरेश शर्मा ने कहा कि डॉ. मृदुला सिन्हा एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता थीं, जिन्होंने भारतीय राजनीति और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी शिक्षा और नारी सशक्तिकरण में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. पूर्व प्राध्यापक सह भाजपा नेत्री डॉ तारण राय ने कहा कि डॉ मृदुला सिन्हा के बचपन से लेकर राज्यपाल बनने तक की कई यादों का गवाह मुजफ्फरपुर रहा है ऐसे में यहां उनकी मूर्ति लगना हर्ष का विषय है.
मौके पर महापौर श्रीमती निर्मला देवी साहू, डॉ नवीन कुमार, डॉ मोनालिसा, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।