Muzaffarpur 28 June : भारत स्काउट एंड गाइड मुजफ्फरपुर के द्वारा पाँच दिवसीय प्रथम सोपान ट्रेनिंग कैम्प जी GD Mother International School में संपन्न हो गई।
GD Mother International School

मुख्य अतिथि अपर लोक अभियोजक डॉ संगीता शाही, विशिष्ट अतिथि सिटी एस पी कोटा किरण कुमार, जिला सचिव स्काउट एंड गाइड दिलीप कुमार, विद्यालय के निदेशक सह जिला आयुक्त स्काउट एंड गाइड पंकज कुमार, प्रशासिका कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह डी ओ सी नवनीश कुमार बाल अधिकार कार्यकर्ता सोनू सिंह ने सभी स्काउट एंड गाइड को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
मुक्य अतिथि डॉ संगीता शाही ने कहा कि बच्चों को सतर्क एवं जागरूक होने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि सिटी एस पी कोटा किरन कुमार ने बताया की विद्यालय स्तर पर अनुशासन एवं पाठ्येतर गतिविधियों के द्वारा छात्र एवं छात्राओं में किसी भी प्रकार का समस्याओं का निष्पादन करने की क्षमता विकसित होती है, उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड बच्चों को जीवन बेहतर ढंग से जीने की एवं आत्मनिर्भर बनना सिखाती है ।
Eklavya Training Center हेतु एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया सम्पन्न https://t.co/G8elVdICGo #Muzaffarpur #eklavya pic.twitter.com/hBqA7PY23j
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 27, 2025
निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य सभी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के द्वारा विद्यालय में बेहतर एवं अनुशासित माहौल बनाना। उन्होंने बच्चों के सर्ववांगीण विकास पर जोर दिया।मंच का संचालन ब्लॉक इंचार्ज बैशाली चौधरी ने किया ।
मौके पर ब्लॉक इंचार्ज सविता अंबष्ठा संयोजक दिलमोहन झा , पी टी आई अभिषेक कुमार ,कल्पना सिंह एवं रानी कुमारी मौजूद थी.
You may also like to read…