Half Marathon in Muzaffarpur नशा मुक्त बिहार के लिए मुजफ्फरपुर में हाफ मैराथन

Advertisements

Muzaffarpur 13 November : नशा मुक्त बिहार के लिए मुजफ्फरपुर में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ. मुजफ्फरपुर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ 10 और 5 किलोमीटर की कैटेगरी में. 16 वर्ष से कम आयु वर्ग और ज्यादा आयु में अलग-अलग दौड़ लगाई गई और नशा मुक्त अभियान के लिए हुए मैराथन में 800 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

पुरुष वर्ग में निखिल कुमार प्रथम बैच नंबर 50
, दूसरे नंबर पर 108 बैच नंबर

पहले 10 आए प्रतिभागियों को दोनों वर्गों में पुरस्कार मिले. प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹5हजार द्वितीय को 3 हजार तृतीय को 2 हजार और शेष 7 को 1-1 हजार पुरस्कार के रूप में दिया गया.

मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी)ज्ञान प्रकाश ने भी मैराथन में 1 घंटा 5 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.

मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी)ज्ञान प्रकाश ने भी मैराथन में 1 घंटा 5 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की


इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी उत्पाद अधीक्षक नेहरू युवा नेहरू जिला युवा अधिकारी जिलाधिकारी और विकास आयुक्त भी मौजूद रहे जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई. स्वस्थ विहार नशा मुक्त बिहार के लिए यह आयोजन किया गया.


मैराथन के परिणाम
पुरुष वर्ग में निखिल कुमार प्रथम बैच नंबर 50, दूसरे नंबर पर अमन राज 108 बैच नंबर, तिसरे नंबर पर आफताब बैच नंबर 368 रहे. महिला वर्ग में प्रथम सीमा कुमारी द्वितीय अंजली कुमारी तृतीय अमृता कुमारी रही.

Race crossing Kalambagh CHowk
On Motijheel Over bridge
On Motijheel Over bridge

5 किलोमीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम आकाश यादव दूसरे नंबर पर निरंजन, तीसरे नंबर पर विमल बरजाa . बालिका वर्ग में प्रथम रेखा द्वितीय नीलम और तृतीय माधुरी कुमारी रही.

Finish at Stadium


मुजफ्फरपुर में हुए भव्य मैराथन के आयोजन में उत्साह देखने को मिला और सर्वाधिक सर्वाधिक काफी उत्साहित नजर आए शहर को साफ सुथरा मैराथन मार्ग को साफ सुथरा और यातायात रहित रखा गया.

मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान
मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान
मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान
मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान
मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान
मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान
मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान

मैराथन दौड़ को सफल बनाने के पीछे इस सब का योगदान

#marathon #muzaffarpur #muzaffarpurmarathon #marathonmuzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top