Darbhanga 31 March : हायमन ट्रॉफी का मैच बिहार के दरभंगा में खेला जा रहा है. आज का मैच मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बीच लहेरिया सराय के नेहरू स्टेडियम में खेला गया.मुजफ्फरपुर की टीम केवल 21.3 ओवरों में लक्ष्य को पाकर सीतामढ़ी को 8 विकेट से हरा देती है.

सीतामढ़ी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया . नेहरू स्टेडियम में सीतामढ़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.सीतामढ़ी की शुरुआत अच्छी नहीं थी. सत्यम और अंकित ने बल्लेबाजी की शुरुआत की पर सत्यम और अंकित बहुत ही कम रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.सत्यम बोल्ड हो गए बोल्ड हो गए विशाल सिंह की गेंद पर.अंकित कुमार विकास रंजन के हाथों कैच आउट हुए वाचस्पति के गेंद पर और कोई रन नहीं बना सके. मृत्युंजय कुमार जो कैप्टन है सीतामढ़ी टीम के राइट हैंड बैट्समैन भी हैं सरफराज के हाथों कैच आउट होते हैं बाचस्पति की गेंद पर. मृतुन्जय कुमार ने केवल 2 रन बनाया. इसके बाद कुणाल ने पारी की को संभालने की कोशिश की पर सरफराज की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
Bihar Disabled Cricket Team Selection Trial for National Disabled Cricket Championship राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम चयनित – GoltooNews https://t.co/uhkdC6e7nK #disabledcricket #cricket #BiharNews pic.twitter.com/xRM23fMVjr
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 27, 2022
इसके बाद सूरजभान सिंह ने, जो लेफ्ट हैंड बैट्समैन है, कुछ पारी संभालने की की कोशिश की 66 गेंदों पर 36 रन बनाए 1 छक्के और 1 चौके भी लगाया इससे पहले कि चिरंजीव ठाकुरों ने कैच आउट करते हैं देवाशीष की गेंद पर. आदित्य राज खेलने आए जो सरफराज की गेंद पर चिरंजीव ने कैच आउट किया. दीपांशु झा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए ठाकुर देवाशीष की गेंद पर 12 रन बनाकर 15 गेंद पर. रोहित कुमार एलबीडब्ल्यू सरफराज की गेंद हो गए उससे पहले उन्होंने 11 रन बनाए 28 गेंदों को खेल कर. इसके बाद खेलने आए माधव सिंह जो बाचस्पति के हाथों कैच आउट हो गए ठाकुर देवाशीष की गेंद पर 0 रन पर. इसके बाद अंकेश झा ने 10 रन बनाया और चिरंजीव ठाकर के हाथों कैच आउट हो गए देवाशीष की गेंद पर नाहिद खान 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस तरह से 34.1 ओवर में 103 रन का स्कोर बना,104 रनो का लक्ष्य मुजफ्फरपुर को मिला है. मुजफ्फरपुर ने काफी किफायती गेंदबाजी की जिसमें अतिरिक्त रनों की संख्या 11 में सबसे ज्यादा 8 वाइड बॉल फेंके गए नो बॉल की संख्या 1 थी.
Muzaffarpur Cricket News : Sansad Legend T20 आज के मैच में जिला प्रशासन की टीम और पीएनबी विजयी – GoltooNews https://t.co/KVM5MeCcUZ #Muzaffarpur #Cricket pic.twitter.com/Wh9a7gH308
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 6, 2022
मुजफ्फरपुर की तरफ से गेंदबाजी में वाचस्पति ने 5 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए. विशाल सिंह ने 19 रन देकर एक विकेट लिए. सरफराज ने 8 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. ठाकुर देवाशीष ने 7.1 ओवर में 1 विकेट लिए 25 रन देकर. मुजफ्फरपुर की तरफ से 6 गेंदबाजों ने अपने दमखम का प्रयोग किया.
सीतामढ़ी की पहली विकेट बहुत जल्दी पहली दूसरी और तीसरी विकेट भी बहुत जल्द गिरता है. पहला विकेट 1 रन पर दूसरा विकेट 3 रन पर तीसरा विकेट 9 रन पर चौथा विकेट 19 रन पर गिर जाता है.
Muzaffarpur Cricket News : Sansad Legend T20 DM XI (जिला प्रशासन) ने बीजीएसएफ को 64 रन से हराया – GoltooNews https://t.co/TnSENR11lD #Muzaffarpur #Cricket pic.twitter.com/EgfShmueZl
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 28, 2022

जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम केवल 21.3 ओवरों में लक्ष्य को पाकर सीतामढ़ी को 8 विकेट से हरा देती है. मुजफ्फरपुर की तरफ से पवन कुमार ने 51 रन बनाए 53 गेंदों को खलेकर जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है. पवन कुमार का स्ट्राइक रेट 96.23 रहा. मुजफ्फरपुर की ओर से दानीसाल निजाम ने भी 21 रन बनाए 54 गेंद खेलकर .

मुजफ्फरपुर की शुरुआत चिरंजीवी ठाकुर दनिशाल निजाम के साथ किया. चिरंजीवी ठाकुर 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर सुरजभान सिंह के हाथों कैच आउट हो जाते हैं अंकित झा की गेंद पर. दनिशाल निजाम ने 21 रन बनाए 54 गेंदों खेलकर दीपांशु झा के हाथों कैच आउट हो गए मृत्युंजय कुमार की गेंद पर.
Bihar Disabled Cricket Team Selection Trial for National Disabled Cricket Championship राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम चयनित – GoltooNews https://t.co/uhkdC6e7nK #disabledcricket #cricket #BiharNews pic.twitter.com/xRM23fMVjr
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 27, 2022

इसके बाद खेलने आए पवन कुमार ने पारी को सँभालते हुए 53 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली और मुजफ्फरपुर को जीत दिलाने में अहम् भमिका निभाई. कैप्टन विकास रंजन ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए और दोनों नॉट आउट रहे. विकास रंजन ने भी 16 रनों में 1 चौके और एक छक्का लगाया.अंकित झा और मृत्युंजय कुमार ने 1-1 विकेट लिए.
कल मुजफ्फरपुर का मुकाबला दरभंगा से है.

#Muzaffarpur #Haymantrophy #Cricket
Well played Muzaffarpur good lucके