हंड्रेड बिहार 2nd सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप RDS College में विधिवत उदघाट्न

Advertisements

Muzaffarpur 18 August : मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंट संघ के मेजबानी में दिनांक 17 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक स्थानीय RDS College स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित हंड्रेड बिहार 2nd सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज विधिवत उदघाट्न मुख्य अतिथि के रूप में RDS College के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शशि भूषण कुमार , विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर फिजिशियन डॉ. ए के दास एवं बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के. एन जायसवाल सर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन आर डी एस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ रवि शंकर कुमार के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव नीरज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप RDS College में

स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप RDS College में
स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप RDS College में
स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप RDS College में
स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप RDS College में

आज पहले राउंड में सिर्फ सिंगल्स का मुकाबला खेला गया जिसके परिणाम इस प्रकार है…

पटना के रोहित कुमार ने गया के संदीप कुमार को 21–6 से 21–6 से, पटना के नितेश कुमार सिंह ने सहरसा के संपूर्ण को 21–11 21–17 से, समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने मुंगेर के आनंद राज को 21–17 21 –15 से, मोतिहारी के कुमार अक्षत ने पटना के राज श्रीवास्तव को 21–8, 21–5 से, पटना के ऋषिकेश ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21 –14, 21 –9 से, भोजपुरी के आशुतोष कुमार ने पटना से चेन्नई को 19–21 21–10 21– 19 से, पटना के आर्यन ने मुजफ्फरपुर के सत्यम को 21 –17 21– 15 से, पटना के तबरेज ने गोपालगंज के अमन को 21– 12 21 –11 से, मुजफ्फरपुर के आयुष ने मुंगेर के गौरव को 21– 12 21–6 से, पटना के अक्षर में भोजपुरी के ऋषि को 21 10–21– 17 से, पटना के मानस ने पटना के अंकित को 21–9 21–17 से , दरभंगा के कर्मेंद्र ने मुजफ्फरपुर के राहुल को 23–21 21–15 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया ।

RDS College
RDS College

इस अवसर पर जिला बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता , संयुक्त सचिव सिया भद्र,रवि रंजन कुमार ,विकाश कुमार,सुनील कुमार, पुर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मधुकुंज कुमार ,राहुल कुमार, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top