9वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप : बिहार टारगेटबॉल टीम सेमीफाइनल में

Advertisements

Bihar Targetball team in semi-finals of Junior National Targetball Championship at Hamirpur Himachal Pradesh

Hamirpur 29 June : 26 से 30 जून को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आयोजित 9वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।


टारगेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की बिहार टीम अपने पहले मुकाबले में सी.बी.एस.ई को 4–0 से हराया, दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 10–3 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केरल की टीम को 7–3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

बिहार टारगेटबॉल टीम सेमीफाइनल में
Scroll to Top