Muzaffarpur 18 October :Bihar Ball Badminton संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ व चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में खेली जा रही बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में पूल ए से नवगछिया व बांका,पुल बी से किलकारी व पटना,पूल सी से बेगूसराय व बाढ़,पूल डी से सिवान व पूर्वी चंपारण ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Bihar Ball Badminton
दूसरे दिन के खेल की शुरूआत आज मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा,आयोजन सचिव राजेश कुमार सिंह, मुकेश रंजन, राजेश रोशन, संदीप कुमार, संजीव रंजन, सोनु, राकेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैचों का संचालन दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण ),विकास कुमार ( बेगूसराय ), विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ), सतीश कुमार ( बाढ़ ) के देखरेख में किया गया।
Ravi Mehta Memorial Football आईजी पुलिस फुटबॉल टीम https://t.co/0lUQt9Rivd #Muzaffarpur #muzaffarpurpolice #goltoo pic.twitter.com/XBEurPHEdI
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 17, 2024
आज के खेले गए महत्वपूर्ण लीग मुकाबले में नवगछिया ने भागलपुर को 35-12 35-20 से, बांका ने गया को 35-12 35-16 से, नवगछिया ने गया को 35-16 35-20 से, बांका ने भागलपुर को 35-9 35-15 से, गया ने भागलपुर को 35-24 35-30 से, किलकारी ने मुजफ्फरपुर को 35-15 35-25 से, पटना ने सुपौल को 35-17 35-25 से, किलकारी ने पटना को 35-20 35-25 से, बेगूसराय में बाढ़ को 35-17 35-18 से बाढ़ ने दरभंगा को 35-30 35-32 से, बेगूसराय ने दरभंगा को 35-14 35-20 से, बेगूसराय ने वैशाली को 35-25 35-30 से, सिवान ने मधेपुरा को 35-9 35-15 से, पूर्वी चंपारण ने सारण को 35-27 35-25 से, सिवान ने पूर्वी चंपारण को 35-20 35-25 से, पूर्वी चंपारण ने मधेपुरा को 35-30 35-29 से हराया।